April 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आईआईटीयन शिखर महाजन को CAT में बड़ी कामयाबी, IIM बेंगलुरू में मिला एडमिशन

नरसिंहपुर/नागपुर।
नरसिंहपुर जिले के होनहार युवा शिखर महाजन (चौकसे) ने कैट (CAT) परीक्षा 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.71 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। आईआईटी कानपुर से बीटेक कर चुके शिखर को देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईएम बेंगलुरू में एडमिशन मिला है। वर्तमान में अमेरिका आधारित प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी “VISA INC” के लिए बेंगलुरू में काम कर रहे शिखर महाजन का कहना है कि नियोजित तरीके से निरंतर कड़ी मेहनत और लगन ही मंजिल का एकमात्र शॉर्टकट होता है। 
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (कोल इंडिया लिमिटेड) में महाप्रबंधक श्री अतुल महाजन के पुत्र शिखर महाजन ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि हर छात्र को जिज्ञासु होना चाहिए। केवल पढ़ाकू होने या किताबी ज्ञान से बात नहीं बनती, नई-नई चीजें जानने की उत्सुकता ही ज्ञान में संवर्धन करती है, ज्ञान से आत्मविश्वास आता है जो सफलता के लिए बेहद जरूरी है। छात्रों का उनकी सलाह है कि वे सोशल नेटवर्किंग की आदत को मिनिमाइज करें और एकचित्त होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। 
शिखर महाजन पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहे हैं। कोरबा के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल से केजी से लेकर दसवीं तक वह हमेशा टॉपर स्टूडेंट रहे। 2013 में सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में उन्होंने पूरे 10 प्वाइंट हासिल किए थे। 2015 में उन्होंने कोटा (राजस्थान ) में आईआईटी की कोचिंग करते हुए सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा दी और 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर ईस्टर्न रीजन में टॉप किया था। मीडिया में शिखर की यह सफलता चर्चा का विषय बनी थी। 
शिखर कहते हैं कि जीवन में सफलता अहम है लेकिन इससे भी बड़ी बात है कामयाबी को मेनटेन करना, जिसके लिए शिखर ने कड़ी मेहनत जारी रखी और 2015 में आईआईटी मेन्स (IIT Mains) परीक्षा में 143वीं आल इंडिया रैंकिंग हासिल की, और IIT JEE Advance 2015 परीक्षा में 205वीं रैंक हासिल कर आईआईटी कानपुर में प्रवेश सुनिश्चित किया। 2019 में उन्होंने बीटेक (कंप्यूटर साइंस) कर बहुराष्ट्रीय कंपनी में जॉब बेहतरीन पैकेज पर जॉब हासिल की। शिखर महाजन ने पहले सिविल सर्विसेज को अपना लक्ष्य बनाया था लेकिन अब आईआईएम में दाखिला लेने के बाद करियर के और भी शानदार विकल्प उनके सामने होंगे। 
शिखऱ महाजन अपनी सफलता का पहले श्रेय परिवार को देते हैं। शिखर की मां श्रीमती विभूति गृहणी हैं और उन्होंने बच्चों की पढ़ाई को हमेशा विशेष प्राथमिकता दी। बीटेक (मैकेनिकल) श्री अतुल महाजन ने भी अपने तीनों बच्चों का कुशल मार्गदर्शन किया। शिखर की दो बहनें हैं। एक बहन श्रीमती अदिति बीटेक, एमबीए हैं और वर्तमान में जर्मनी के म्यूनिख में ई एंड वाई कंपनी में काम करती हैं। उनके पति म्यूनिख में ही अमेजन कंपनी के लिए काम करते हैं। शिखर की दूसरी बहन सुश्री पलक बीटेक करने के बाद हैदराबाद में फ्रेंच कंपनी शिनाइडर इलेक्ट्रिक के लिए काम करती हैं। 
शिखर के दादाजी स्व. श्री द्वारिका प्रसाद महाजन प्रतिष्ठित जमींदार थे। दादी श्रीमती मीरा महाजन तेंदुखेड़ा के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री रामचंद्र राय की बहन हैं, और प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री किशोर राय की बुआजी हैं। अपने पौत्र शिखऱ की सफलता पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। शिखर के चाचा श्री अनिल महाजन और श्री अखिल महाजन अपने परिवार के साथ सिंहपुर में ही रहते हैं, जबकि शिखर के पिता श्री अतुल महाजन चंद्रपुर/नागपुर में पोस्टिंग के चलते काफी समय से परिवार के साथ वहीं रह रहे हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;