ग्वालियर।
मध्य प्रदेश में इस वर्ष के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय उड्ड्यन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया फिलहाल पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने के अभियान पर हैं। और, इसके लिए उन्होंने अपने प्रभाव वाले 30-35 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में मंगलवार 30 मई को उन्होंने अपने गृहनगर ग्वालियर के कलचुरी कलार समाज के साथ एक बड़ी सभा की और पुराने रिश्तों का हवाला देते हुए समाज से समर्थन मांगा। कलचुरी समाज के मंचासीन महानुभावों ने महल (राजघराने) के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त कर उन्हें आश्वस्त किया।
घासमंडी स्थित राधाकृष्ण गार्डन में हुई सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कलचुरी समाज से हमारा पुराना साथ है, कलचुरी शब्द परिश्रम और मेहनत का पर्याय है, और यही बात हमारे प्रगाढ़ रिश्तों का आधार है। इतिहास गवाह है कि सिंधिया परिवार ने दान, सहयोग और परिश्रम को महत्व दिया। इसके बाद असल मुद्दे पर आते हुए सिंधिया ने कहा कि चुनावी माहौल आने वाला है, नए-नए लोग आएंगे और भ्रम फैलाकर विदेशी पंछियों की तरह चले जाएंगे। इसीलिए अनजान लोगों की बातों में नहीं आना है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों को उधृत करते हुए कहा कि बादल छटेगा, सूरज भी निकलेगा और कमल भी खिलेगा… नवंबर माह में हम सबको साथ मिलकर अटल जी के इस वाक्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में एक साल के अंदर 500 करोड़ की लागत से बनने वाले हवाईअड्डे का लोकार्पण कर दिया जाएगा। यह एयरपोर्ट भोपाल एवं इंदौर के एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्वालियर में पानी की किल्लत को गंभीरता से लेते हुए चंबल का पानी लाने के लिए 1300 करोड़ की योजना बनाई है।
सहस्रबाहु से मिलती है प्रेरणा मगर धीरेंद्र शास्त्री पर साध ली चुप्पी
सिंधिया ने मंच पर स्थापित भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा कि भगवान से मुझे प्रेरणा मिलती है। हालांकि भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के प्रति अपशब्दों के प्रयोग को लेकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज के विरोध पर उन्होंने मौन साधे रखा। आपको बता दें कि कलचुरी समाज काफी समय से धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आंदोलनरत है, और इसी बीच सिंधिया ने गुना में धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकार कर उनसे आशीर्वाद मांगा था।
सिंधिया के साथ मंचासीन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वह कलचुरी समाज के लिए सदा समर्पित रहे हैं और आगे भी रहेंगे। कार्यक्रम की विशेष अतिथि भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि कलचुरी समाज पूरी निष्ठा से महल का साथ देता रहा है और आगे भी देता रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों का साधुवाद देते हुए कहा कि वह काफी समय से ग्वालियर के कलचुरी कलार समाज से मिलने के अवसर का इंतजार कर रही थीं, आज यह साध पूरी हो गई। ग्वालियर की पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने कहा कि कलचुरी समाज सिंधिया परिवार का ऋणी रहा है। किले पर जो सास-बहू मंदिर है, वह दरअसल भगवान सहस्रबाहु का मंदिर है। सैकड़ों वर्ष पहले बना यह मंदिर ग्वालियर के कलचुरी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार और भाजपा के प्रयास से ही ग्वालियर में 1000 बिस्तर का अस्पताल बन सका, एक वर्ष में एयरपोर्ट बनने का काम किसी से छिपा नहीं हैं। उन्होंने समाज की ओर से सिंधिया परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज का एक-एक परिवार आपके साथ है, और वह सदैव पार्टी व समाज के बीच सेतु का काम करेंगी। पूर्व पार्षद नितिन शिवहरे और कार्यक्रम आयोजक चंदन राय ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने समाजसेवी श्री कालका प्रसाद शिवहरे, श्री दिनेश जायसवाल, श्री अशोक गुप्ता और श्री जमुना प्रसाद समेत कलचुरी समाज के पांच वरिष्ठजनों का सम्मान किया।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलचुरी समाज अध्यक्ष सुरेशचंद्र शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन कलचुरी समाज के महामंत्री रघुवीर राय ने किया। मंचासीन अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के समूह संपादक चंद्रप्रकाश शिवहरे, पूर्व पार्षद देवेन्द्र पवैया, पार्षद श्रीमती रेखा चंदन राय एवं श्रीमती अंजना हरिबाबू शिवहरे, राहुल राय, नरेश गुप्ता, व्यापार मेला पूर्व उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शिवहरे, महेश जायसवाल एवं स्वजातीय समाज के हजारों नागरिक उपस्थित रहे।
Leave feedback about this