November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

जौरा में सिर्फ 25 परिवारों के शिवहरे समाज ने बना दी बड़ी धर्मशाला; आगरा के परिचय सम्मेलन के लिए उपलब्ध कराए पंजीकरण फार्म

जौरा (मुरैना)।
शिवहरे समाज आगरा के तत्वावधान में आगामी 19 नवंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में होने जा रहे प्रथम कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म अब जौरा में भी उपलब्ध हैं। शिवहरे समाज जौरा के अध्यक्ष श्री भगवती शिवहरे तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शिवहरे से उनके प्रतिष्ठानों पर ये फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। 
इस संबंध में आगरा से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार समिति के चेयरमैन श्री केके शिवहरे और कार्यक्रम संयोजक ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक श्री सोम साहू ने मुरैना से समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री केशवचंद शिवहरे एवं श्री सुनील शिवहरे के साथ बीते रोज जौरा का दौरा किया। इस दौरान पहली मुलाकात पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्री लक्ष्मण शिवहरे से उनके प्रतिष्ठान पर हुई। वहां शिवहरे इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के प्रोपराइटर श्री रमेशचंद्र शिवहरे, अमन शिवहरे, अरुण शिवहरे समेत  कुछ अन्य स्वजातीय बंधु पहले उपस्थित रहे। इसके बाद स्थानीय शिवहरे समाज अध्यक्ष श्री भगवती शिवहरेजी से भी मुलाकात हुई। दोनों महानुभावों ने पंजीकरण फार्म, स्टीकर्स और बैनर प्राप्त करते हुए जौरा से अधिक से अधिक युवक-युवतियों के पंजीकरण तथा भागीदारी का वचन दिया। इन मुलाकातों में स्थानीय समाज के अन्य प्रतिष्ठित जन भी मौजूद रहे। जौरा के कलचुरी समाज के बारे में बात करें, तो यहां शिवहरे उपवर्ग के लगभग 25 परिवार रहते हैं। लगभग 3 लाख वोटिंग वाले नगर में 25 परिवार वैसे तो बहुत मामूली नंबर है लेकिन मामूली संख्या वाले शिवहरे समाज ने यहां अपनी जो प्रतिष्ठा स्थापित की है, वह काबिले-गौर है। 
सबसे बड़ी बात यह है कि यहां शिवहरे समाज की एक बड़ी धर्मशाला भी है जो 30 हजार वर्ग फुट के बड़े भूखंड में विस्तृत हैं। 1989 में स्थानीय समाज ने आपसी सहयोग से जमीन खरीदकर धर्मशाला का निर्माण कराया था। धर्मशाला का प्रबंधन शिवहरे समाज जौरा द्वारा ही किया जाता है, और समाज का अध्यक्ष ही इस धर्मशाला समिति का अध्यक्ष भी होता है। धर्मशाला में एक बाहरी अहाता है और दो बड़े हॉल जनवासे के लिए, एक रसोईघर और एक अंदरूनी अहाता एक हरे-भरे बगीचे के रूप में है। किसी विवाह समारोह में यहां बाहरी अहाते में स्टेज और महफिल सजती है, जबकि अंदरूनी अहाते में भोजन की व्यवस्था की जाती है। कुल मिलाकर एक विवाह समारोह या  सामाजिक आयोजन के लिए पर्याप्त जगह इस शिवहरे भवन धर्मशाला में है।
व्यापारिक और राजनीतिक क्षेत्र भी शिवहरे समाज काफी प्रभावशाली है। स्टील फर्नीचर शोरूम के प्रोपराइटर श्री लक्ष्मण शिवहरे यहां के प्रभावशाली कांग्रेस नेता हैं जो 1997 से लेकर वर्ष 2000 तक नगर पालिका के चेयरमैन रहे थे। आज भी जौरा की राजनीति में वह एक प्रमुख नाम हैं। शिवहरे समाज जौरा के अध्यक्ष श्री भगवती शिवहरे भी जौरा के सामाजिक क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं। जौरा के शिवहरे समाजबंधुओं ने आगरा से गए प्रतिनिधियों से बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की। हम जौरा के शिवहरे समाजबंधुओं की विनम्रता, सह्रदयता और मेहमान-नवाजी के कायल होकर लौटे हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video