मुरैना।
होली का त्योहार तो बीत गया कि होली के रंग अभी भी फिजाओं में तारी हैं। शिवहरे महिला मंडल ने बीते रोज रंग पंचमी पर पूरे उत्साह और उमंग से जमकर गुलाल और फूलों की होली खेली।


महिला मंडल की सचिव अंजना शिवहरे ने जानकारी दी कि होटल इंद्रलोक में आयोजित रंग पंचमी महोत्सव में शिवहरे महिलाओं ने एक-दूसरे से जमकर रंग खेला। होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य करने साथ ही फूलों की होली भी खेली। इस दौरान रोचक हाउसिग गेम्स भी हुए। अंत में सभी ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया।


कार्यक्रम में अध्यक्ष अनीता शिवहरे, सचिव अंजना शिवहरे, नीता, छाया, सुलेखा, किरण, उमा, मिथिलेश, रंजीत, शोभा, ममता, शांति, रचना, रीना, गुड़िया, सारिका, रश्मि, सरोज, रुचि, अंजना, संचित, दीक्षा, अंजलि, भारती, दीपा, मधु, शीतल, नेहा, पूजा, सुनीता, संतो समेत शिवहरे महिला मंडल की सभी सदस्य उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this