November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

इस तरह दूर होगी कलचुरी युवाओं की बेरोजगार; नरसिंहपुर की युवा टीम ने प्रस्तुत की अनूठी कार्ययोजना; 27 मार्च को निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर

गाडरवारा (नरसिंहपुर)।
नरसिंहपुर के कलचुरी युवाओं ने अपने स्तर पर स्वजातीय युवाओं की बेरोजगारी दूर करने की एक अनूठी पहल की है। युवा कलचुरी कलार समाज ने स्वजातीय उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने यहां नौकरियों में कलचुरी युवाओं को प्राथमिकता दें। यही नहीं, स्वरोजगार करने के इच्छुक युवाओं को मुद्रा लोन दिलाने मे प्रोजेक्ट रिपोर्ट और लोन गारंटी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करागा।  

नरसिंहपुर के गाडरवारा स्थित सुरभि होटल में बीते रोज ‘जिला युवा कलचुरी परिचर्चा एवं कार्यक्रम कार्यशाला’ में जिलाध्यक्ष आशीष राय ने छह सूत्री कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसका सभी ने स्वागत किया। कार्ययोजा का पहला बिंदु युवाओं की बेरोजगारी को लेकर है। आशीष राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि इस के तहत सभी स्वजातीय व्यापारियों व उद्योगपतियों से अनुरोध किया जाएगा कि वह अपने प्रतिष्ठानों, फैक्ट्री अथवा दुकानों में नौकरी के लिए कलचुरी युवा को प्राथमिकता देते हुए उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्रदान करें। इसके अलावा जो कलचुरी युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं लेकिन पूंजी नहीं है तो उन्हें मुद्रा लोन जैसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने से लेकर बैंक की गारंटी तक की व्यवस्था युवा कलचुरी संगठन करेगा। ऐसे युवाओं को काम शुरू होने के बाद मार्केट सपोर्ट भी दिया जाएगा। आशीष राय ने बताया कि सभी लोगों से आह्वान किया जाएगा कि वे स्वजातीय बंधुओ की दुकान से ही सामान खरीदें, और स्वजातीय दुकानदारों से कहा जाएगा कि वे स्वजातीय खरीदारों को 5 से 10 प्रतिशत की नगद छूट प्रदान करें। 
बैठक में आशीष शिवहरे ने बताया कि युवा संगठन जल्द ही जिले में एक डायरेक्टरी प्रकाशित करेगा जिसमें सभी परिवारों के ब्यौरे के साथ ही उनके व्यवसाय की जानकारी भी दी जाएगी। विवाह योग्य युवक-युवतियों के प्रस्ताव भी इसमें प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के सहयोग से अपना पैलेश गाडरवारा में 27 मार्च को मोतियाबिंद एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रहेगा। जिसमें मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। खेल एवं शैक्षिण गतिविधि के लिए स्कूली बच्चो में प्रतियोगिता का आयोजन करना निर्धारित हुआ।

इससे पूर्व  मुख्यातिथि के रूप मे पधारे कलचुरी कलार समाज के जिला संयोजक किशोर राय, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद चौकसे, उपाध्यक्ष सुभाष राय, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, नगराध्यक्ष नरेंद्र राय, महामंत्री रुपेश राय की उपस्तिथि में भगवान् सहस्त्रबाहु जी के तैलचित्र की पूजन अर्चना कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिलासचिव स्वप्निल राय के मंच संचालन में जिलाध्यक्ष आशीष राय ने स्वागत उद्बोदन दिया औऱ कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में युवा परिचर्चा संगोष्ठी हुई जिसमे अतिथियों ने युवा इकाई की कार्ययोजना खुले मन से सराहना की। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे समाज के उत्थान के लिए तन, मन और धन से समर्पित होकर कार्य करें ताकि हमारा समाज दूसरों के लिए भी मिसाल बन सकें। इस अवसर पर नरसिंहपुर से अध्यक्ष विशाल राय, अंकुर राय, दीपक राय, रितेश राय, तेंदूखेड़ा से अध्यक्ष सुदीप राय, अनूप राय, अर्पित राय, आकर्ष राय, करेली से राम महाजन, नीलेश राय, गोटेगांव से आशीष राय, सौरभ चौकसे, अनुराग राय, सुमित राय, गाडरवारा से अध्यक्ष श्रीकांत राय, रोहित राय, अंशुल जायसवाल, यश राय, अमन राय, पंकज शिवहरे, शीतल राय, आकाश चौकसे, साईंखेड़ा से स्वप्निल राय, गोला चौकसे, सालीचौका से अध्यक्ष आयुष चौकसे, अर्पित राय, शिवम् राय, करवगांव अध्यक्ष रोहित चौकसे, जोतखेड़ा अध्यक्ष शेरसिंह राय, बबलू राय, सेवाराम राय, आमगांव से मनोज चौकसे, हीरापुर अध्यक्ष ब्रजेश राय इत्यादि जिले के समस्त नगर एवं ग्राम युवा अध्यक्ष व् कार्यकारणी पदाधिकारी की उपस्थिति सराहनीय रही।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video