April 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

प्रियंका गांधी की करीबी युवा नेत्री रोशनी जायसवाल को 32 बोर की गोली से मारने की धमकी, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

वाराणसी।
मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रह चुकीं यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी जायसवाल को फोन पर 32 बोर की गोली से  जान से मार डालने की धमकी मिली है। महिला नेत्री ने अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय सुभाषचंद्र दुबे को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार की है, जिसके बाद उनकी तहरीर पर भेलूपुरा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
रोशनी जायसवाल ने तहरीर में कहा है कि बीते शनिवार (13 नवंबर) की रात को एक अंजान नंबर से फोनकॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को भाजपा नेता बताया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उनका कहना है कि पहले भी इंटरनेट कालिंग के जरिए उन्हें धमकी मिल चुकी है,  इस बार फोन करके धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस को अपने और अपने परिवार को जान-माल के खतरे की आशंका जताई है। रोशनी जायसवाल ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर भाजपा के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो 32 एमएम को गोली मारेंगे। उन्होंने कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाली नही हैं। ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं।’
बता दें कि दो वर्ष पूर्व एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिलाब जीतने वाली रोशनी जायसवाल को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का काफी नजदीकी माना जाता है। जनता से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्प्णियों के चलते भी वह चर्चा में रहती हैं। उन्हें हाल ही में यूथ कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। बीते दिनों प्रियंका गांधी के आह्वान में वाराणसी में आयोजित प्रतिज्ञा रैली की अगुवाई भी उन्होंने ही की थी। बीते कोरोना काल में जरूरतमंदों को जिस प्रकार सड़क पर उतर कर एंबुलेंस, भोजन आदि की सेवाएं प्रदान की, उससे उनकी लोकप्रियता में और इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रोशनी को अजय राय के बाद कांग्रेस का दूसरा सबसे बड़ा नाम माना जाता है। 
वाराणसी में ककरमत्ता स्थित नील नगर कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय रोशनी जायसवाल एक गृहणी होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं। उनके पति कुशल जायसवाल सोने-चांदी के कारोबारी हैं। इनका छह साल बेटा युवांश है। रोशनी ने नवोदय इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग की है, और फैशन डिजाइनिंग को ही अपना करियर भी बनाया है। वह ‘फैशन वस्त्रा’ के नाम से अपना स्टोर भी चलाती हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;