November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कलश यात्रा के साथ दाऊजी मंदिर में भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ ; 20 जुलाई से शाम 3 से 7 बजे भागवत कथा की अमृत-वर्षा

आगरा। 
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर में बुधवार सुबह कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। युवा कथावाचक पंडित श्री आकाश मुदगल जी महाराज गुरुवार अपराह्न 3.00 बजे से अपनी ओजस्वी, अमृतमयी मधुरवाणी से भागवत कथा का रसपान कराएंगे। महाराजजी गुरुवार को कथा के पहले दिन अपराह्न 3 बजे से शुक्र चरित्र, परीक्षित चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन करेंगे। दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं समस्त कार्यकारिणी ने सभी शिवहरे बंधुओं से सपरिवार पधारकर सर्वमंगलकारिणी दिव्य भागवत कथा का लाभ लेने का अनुरोध किया है। 
बुधवार सुबह सदरभट्टी चौराहा स्थित दाऊजी मंदिर में सभी भागवत-प्रेमी एकत्र हुए, जहां पंडित श्री आकाश मुदगल जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत ग्रंथ और 108 कलशों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद 10.30 बजे कलशयात्रा प्रारंभ हुई। इस भागवत कथा के ‘परीक्षित’ मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष श्री संतोष कुमार गुप्ता एवं उनकी जीवनसंगिनी श्रीमती मीना देवी पवित्र भागवत पुसतक लेकर यात्रा में सबसे आगे चल रहे थे, और उनके पीछे कलश धारण किए महिलाएं चल रही थीं। पीछे श्री अरविंदजी महाराज एक सुसज्जित घोड़ी पर विराजमान थे। बैंडबाजों की धुन पर कलशयात्रा दाऊजी मंदिर से प्रस्थान कर धाकरान चौराहा, नाई की मंडी बाजार, जैन धर्मशाला, नाई की मंडी पुलिस चौकी, फूल वालों का तिराहा, मीरा हुसैनी होते हुए करीब डेढ़ घंटे में वापस दाऊजी मंदिर आई। रास्ते में कई जगह यात्रा का स्वागत किया गया। दाऊजी मंदिर में शिवहरे भवन सभागार में भागवत व्यास पीठ के निकट सभी महिलाओं ने अपने-अपने कलश रखे। कलश यात्रा के बाद सभी ने बेढ़ई और हलवे का स्वादिष्ट स्वल्पाहार प्राप्त किया। कल गुरुवार से प्रतिदिन अपराह्न 3 से 7 बजे भागवत कथा होगी। 
कलश यात्रा में दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुन्नालाल शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे ‘अस्सो भाई’, श्री संजय शिवहरे, पवन शिवहरे, प्रमोद शिवहरे, युवा कांग्रेस नेता श्री सुगम शिवहरे, श्री आकाश शिवहरे (शू ट्रेडर्स), शुभम शिवहरे समेत कई समाजबंधु शामिल हुए। शालिनी शिवहरे, राधा शिवहरे, संध्या गुप्ता, वर्षा शिवहरे, ऊषा शिवहरे, लवली शिवहरे, दीपाली शिवहरे, चांदनी शिवहरे, शीतल शिवहरे, ज्योति शिवहरे, रितु शिवहरे, रजनी शिवहरे, रिंकी शिवहरे, नीलम शिवहरे समेत कई स्वजातीय महिलाओं ने कलश उठाए।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video