August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्री शिवहरे इलेक्ट्रिकल्स का शुभारंभ..वाजिब दाम पर बेहतरीन सामान

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में सिकंदरा स्थित कैलाश मोड़ पर सोमवार को श्री शिवहरे इलेक्ट्रिकल्स का विधि-विधान से शुभारंभ हो गया। दुकान पर लगभग सभी बड़े ब्रांडों के बेहतरीन इलेक्ट्रिकल उपकरण थोक एवं फुटकर में किफायती दरों पर उपलब्ध हैं। प्रोपराइटर रवि शिवहरे का कहना है कि ग्राहकों की बेहतर सेवा प्रदान करना, और बदले मे ग्राहकों का भरोसा प्राप्त करना ही उनका लक्ष्य है।

सोमवार पूर्वाह्न शुभ-मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री शिवहरे इलेक्ट्रिकल्स का उदघाटन हुआ। पूजन के बाद श्री रवि शिवहरे ने अपने पिता वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और दुकान का विधिवत संचालन शुरू किया।

श्री रवि शिवहरे ने बताया कि दुकान खोलने का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को भरोसेमंद और संतोषजनक सेवाएं प्रदान करना है। दुकान पर फैंसी लाइट्स और एलईडी लाइट्स की व्यापक रेंज मिलेगी जो इस दीपावली पर लोगों को वाजिब दरों पर अपना घर रोशन करने का अवसर प्रदान करेगा। यही नहीं, सीलिंग फैन,  हीटर, गीजर, आयरन यानी प्रेस, कूलर समेत सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल आइटम और फिटिंग का सामान उपलब्ध है।

दुकान पर हेवल्स, फिलिप्स, बजाज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स जैसी प्रमुख कंपनियों के इलेक्ट्रिकल उपकरणों की व्यापक रेंज है, जो ग्राहकों को संतुष्टी की गारंटी हैं। प्लाजा के केबल्स भी हैं। रवि शिवहरे ने बताया कि दुकान में इलेक्ट्रिकल उपकरणों को ठीक करने और मरम्मत कार्य के लिए कुशल इलेक्ट्रीशियन्स रखे गए हैं।

उदघाटन समारोह में सर्वश्री सतीश चंद्र शिवहरे, अनिल शिवहरे, विपिन शिवहरे, राजू भाई, सुबोध शिवहरे, मदन स्वरूप गुप्ता, अनिल जैन, अनिल शिवहरे, अंभा, अनूप शिवहरे, राजीव, रिंकू, नीतेश, तनुज, अंशुल, मोहन, धर्मेश, आर्यन, अनुराग, दीपेश, देवांश, गौरव, नवीन, बंटी, अजय, डाक्टर स्पर्श, डाक्टर अक्षय आदि उपस्थित रहे। (व्यावसायिक)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    युवा व्यवसायी श्री दीपक शिवहरे का निधन… उठावनी आज

    समाचार

    श्री ज्ञानचंद्र शिवहरे की उठावनी 16 जून को भारद्वाज

    समाचार

    प्रो श्यामबाबू शिवहरे पंचतत्व में विलीन…उठावनी आज

    समाचार

    आगरा और फिरोजाबाद के मेधावी बच्चों का होगा सम्मान,

    समाचार

    अमित गुप्ता शिवहरे की उठावनी निरस्त

    समाचार

    …इसलिए सपा में शामिल हुए आगरा के दर्जनभर शिवहरे