आगरा।
आगरा में लंबे समय बाद कलचुरी समाज का विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन शिवहरेवाणी के बैनर तले सहस्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 19 नवंबर को होगा। गुरुवार को विधायक श्री विजय शिवहरे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में आगरा के शिवहरे समाज ने इस योजना पर सहमति व्यक्त की।
राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिष्ठित समाजबंधुओं की उपस्थित में हुई बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा पर मंथन हुआ। विधायक श्री विजय शिवहरे ने कहा कि लंबे समय बाद आगरा में ऐसा कार्यक्रम करने का बीड़ा शिवहरेवाणी ने उठाया है तो हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। उनकी इस बात पर सभी ने सहमति जताई। बैठक में तय हुआ कि कार्यक्रम में आगरा-फीरोजाबाद के साथ यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली समेत पूरे भारतवर्ष से कलचुरी समाज के सभी वर्गों (शिवहरे, जायसवाल, राय, चौकसे, सुवालका, मेवाड़ा समेत सभी वर्ग) के विवाहयोग्य युवक-युवतियों को वैवाहिक प्रस्ताव का मंच प्रदान किया जाएगा।
शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने कहा कि आगरा में परिचय सम्मेलन का अंतिम आयोजन वर्ष 2000 में ‘शिवहरे जायसवाल महासभा’ के बैनर तले सूरसदन में हुआ था। तब से अब तक समय काफी बदल चुका है, तौर-तरीके और प्राथमिकताएं बदली हैं। लिहाजा अब होने जा रहे परिचय सम्मेलन को परिकल्पना और तकनीकी के लिहाज से अद्यतन और आधुनिक तरीके से अंजाम दिए जाने की योजना है। जल्द ही शिवहरेवाणी प्रबंधन अपनी टीम के साथ विमर्श कर कार्यक्रम का शुरुआती प्रारूप तैयार करेगा जिसे दाऊजी मंदिर समिति और राधाकृष्ण मंदिर समिति के साथ चर्चा कर उपयोगी संशोधन के साथ अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम मुख्य संरक्षक विधायक श्री विजय शिवहरे और वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगा। बैठक में समाजबंधुओं ने अपने-अपने उपयोगी विचार रखे, जिन्हें आयोजन में समाहित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक के अंत में राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सहकारी संघ के चेयरमैन श्री केके शिवहरे, दाऊजी मंदिर समिति के संरक्षक श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट, दाऊजी मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, कार्यकारिणी सदस्य श्री धर्मेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे ‘अस्सो भाई’, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’, उपाध्यक्ष श्री रिषीरंजन शिवहरे, भाजपा ब्रजप्रांत व्यापारी प्रकोष्ठ के श्री विकास गुप्ता, श्री रवि शिवहरे (सिकंदरा), श्री तरुण गुप्ता ‘बॉबी’, शिवहरेवाणी के श्री अमित शिवहरे भी उपस्थित रहे।
समाचार
समाज
It’s final… आगरा में 19 नवंबर को भव्य परिचय सम्मेलन; विधायक श्री विजय शिवहरे के साथ बैठक में शिवहरे समाज ने दी मंजूरी
- by admin
- July 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this