November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

जयपुरः कलाल महासभा भवन की तीसरी मंजिल पर जल्द शुरू होगा निर्माण; मेधावी बच्चों को इस बार 5100 रुपये भी मिलेंगे; बोर्ड को लेकर गहलोत से मिलेंगे समाजबंधु

जयपुर।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कलाल समाज की भव्य धरोहर ‘कलाल महासभा भवन’ की तीसरी मंजिल का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा। बीते रोज राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा की तृतीय कार्यकारिणी बैठक में तीसरी मंजिल की प्रस्तावित संरचना पर सहमति बनने के बाद इसके निर्माण की योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाने का निर्णय हुआ। बैठक में आगामी सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र के साथ नगद प्रोत्साहन-राशि प्रदान करने और सहस्रबाहु कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के प्रस्ताव भी अनुमोदित हुए। समाज से जुड़े अन्य महत्व के विषयों पर बैठक में चर्चा की गई।

समाज के लिए ही समर्पित होगी तीसरी मंजिल
महासभा भवन के सभागार में हुई बैठक का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अध्यक्ष श्री पारेता ने अपने उदबोधन में बताया कि तीसरी मंजिल का निर्माण कराने पर सभी सहमत हुए हैं। तीसरी मंजिल में चार कमरे बनाने का प्रस्ताव है, बाकी जगह को एक हॉल का रूप दिया जा सकता है। तीसरी मंजिल पर जो भी निर्माण होगा, वह सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रहेगा, इसका उपयोग छात्रावास के रूप में नहीं होगा। आपको बता दें कि कलाल महासभा भवन वर्तमान में दोमंजिला संरचना है जिसमें ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट भी है। ग्राउंड फ्लोर पर भगवान सहस्रबाहु का मंदिर और सभागार है जहां सामाजिक गतिविधियां संचालित होती हैं। पहली और दूसरी मंजिल में स्वजातीय बच्चों का छात्रावास चल रहा है जिसमें लगभग 60 छात्र रहते हैं। 
इस बार मेधावी बच्चों को 5100 रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि
श्री पारेता ने बताया कि आगामी सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को प्रशस्ति-पत्र के साथ 5100 रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इस नगद पारितोषित की घोषणा जयपुर के ही समाजसेवी श्री केके जायसवाल एवं घनश्याम जायसवाल की ओर से की गई है। इस घोषणा पर सभी ने तालियों से इस घोषणा का स्वागत किया। 
समाज के लिए हमेशा तैयार हूंः हाडा
वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवचरण हाडा ने कहा कि होनहार बच्चों का सम्मान हर वर्ष किया जाना चाहिए। स्वयं उनके द्वारा पहले भी मेधावी बच्चों को नगद प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है। श्री हाडा ने कहा कि वह इसके लिए आगे भी तैयार हैं। समाज के काम के लिए वह हमेशा तैयार हैं। पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश स्वरूप मेवाड़ा (केकड़ी) ने भी अपने उदबोधन में इस बात पर जोर दिया कि तीसरी मंजिल का निर्माण महासभा अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल पारेता के कार्यकाल में ही होना चाहिए। इस प्रस्ताव का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।  
माया सुवालका ने ली एक कमरे की जिम्मेदारी
महासभा की महिला अध्यक्ष श्रीमती माया सुवालका ने अपने उदबोधन में तीसरी मंजिल पर एक कमरे के निर्माण कराने की घोषणा की जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत है। उन्होंने कहा कि कहा कि किसी भामाशाह के लिए जरूरी नहीं है कि वह कमरे के निर्माण का पूरा खर्चा वहन करें, बल्कि वे स्वेच्छा से जो भी अनुदान दे सकते हैं, वह दें। 
संगठित होकर सहस्रबाहु कल्याण बोर्ड की करें मांग
बैठक में महासभा के पूर्व अध्यक्ष नारायण पटेल (उदयपुर वाले) ने कहा कि समाज को संगठित होकर सहस्रबाहु कल्याण बोर्ड के गठन की मांग उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा भवन निर्माण में ग्रेनाइट मार्बल दिया गया था, और अब तीसरी मंजिल के प्रस्तावित निर्माण में भी वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और विकृतियों को हटाने की अपील समाजबंधुओं से की। 
हाडा, माया और ओमप्रकाश का सम्मान
बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवचरण हाडा का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही श्रीमती माया सुवालका का प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव बनने पर और श्री ओमप्रकाश (दूरदर्शन) का दूरदर्शन राजस्थान की हिंदी निबंध प्रतियोगिता एवं हिंदी टिप्पणी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने पर माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। संचालन श्री उत्तम चौधरी ने किया। बैठक में सर्वश्री गिरवर चौधरी, कमलकिशोर जायसवाल, आनंद मेवाड़ा, राकेश सेठी, महेश जायसवाल, सत्यनारायण चौधरी, अनिल प्रताप मेवाड़ा, राजपाल सिंह, जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, जीएन जायसवाल, गोपेश धारवाल, कपिल सोलंकी, राजीव मेवाड़ा, श्रीमती मंजू, बीना, सुमन जायसवाल आदि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
आगरा में 19 नवंबर को होने वाले परिचय सम्मेलन की दी जानकारी
बैठक में आगरा से संचालित सामाजिक न्यूज पोर्टल एवं मैगजीन ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक सोम साहू (शिवहरे) ने  आगरा में आगामी 19 नवंबर को होने जा रहे विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगरा के साथ राजस्थान की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक निकटता का जिक्र करते हुए  राजस्थान से अधिक से अधिक वैवाहिक प्रस्ताव शिवहरेवाणी तक पहुंचाने का आग्रह उपस्थित समाजसनों से किया, इनका प्रकाशन शिवहरेवाणी की वार्षिक स्मारिका में किया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने इस आयोजन को लेकर सोम साहू को शुभकामनाएं दीं।
मातृशक्ति ने ली आजीवन सदस्यता
जयपुर की दो स्वजातीय महिलाओं श्रीमती कंचन जी हाड़ा पत्नी श्री महेशजी हाडा और श्रीमती बीना जायसवाल पत्नी श्री घनश्याम जायसवाल ने 21,000/ देकर महासभा की आजीवन सदस्यता ली। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video