August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

दिल्ली में जायसवाल समाज का जमावड़ा; तारकिशोर प्रसाद बोले- मुख्यधारा के साथ चलने में समक्ष समाज; 151 शख्सियतों का सम्मान

 

नई दिल्ली।
“आज लगभग 20 प्रदेशों के सैकड़ों प्रतिनिधियों के बीच अपने को पाकर ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मेरे सामने लघु भारत खड़ा है। ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रम से जायसवाल समाज ने अपना दमखम दिखाते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि वह सामाजिक कुरीतियों पर विजय पाते हुए देश की मुख्यधारा के साथ चलने में सक्षम है।” यह विचार हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद की, जो उन्होंने अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के 39 में साल में प्रवेश के अवसर पर आयोजित ‘मंगल मिलन सह सम्मान समारोह’ को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 
राजधानी दिल्ली में आईटीओ स्थित हिंदी भवन के सभागार में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोर हेमराज जी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 151 लोगों को अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह तथा मुक्ताहार से सम्मानित किया गया। साथ ही जायसवाल जागृति दिल्ली मासिक पत्रिका के स्व. पन्नालाल जायसवाल स्मृति अंक का लोकार्पण भी किया गया। महासभा के कार्यकारी अध्यक्षों डॉक्टर अरुण मोहन भारवि (बिहार),  श्री अशोक कुमार जायसवाल (गाजियाबाद), श्री मदन लाल जायसवाल (गुजरात) को वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष का पद प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन जायसवाल युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आदित्य वर्धन ने किया। 

खचाखच भरे सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रार्जुन तथा भगवान बलभद्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। श्रीमती रश्मि गुप्ता के नेतृत्व में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार मनहर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहित्यकार डॉ. अरुण मोहन भारवि ने समाज के दर्द का इजहार करते हुए कुरीतियों के निदान के लिए समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने के लिए जोरदार संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ पीके चौधरी ने समाज की हिस्सेदारी राजनीति में तय करने के लिए एकजुटता की अपील की। गुजरात से आए श्री पन्नालाल जायसवाल तथा मदन लाल जायसवाल ने सामाजिक समरसता में जायसवाल समाज की अहम भूमिका की चर्चा की, जबकि डॉ हर्ष जायसवाल (वडोदरा) ने समाज के विकास में आधी आबादी की भूमिका पर प्रकाश डाला।  जयपुर से पधारे महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री पूरण चंद झारीवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक मंडल के मुखिया आदित्य वर्धनम, केके भगत, छोटे लाल गुप्ता, अशोक जायसवाल की सराहना की। लंदन से आए प्रोफेसर ध्रुव जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

इसके पूर्व सर्वोच्च अधिकार समिति को संबोधित करते हुए महासभा के वरिष्ठ संरक्षक बालेश्वर दयाल जायसवाल ने कहा कि महासभा ने स्थापना के 39 सालों में अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान के कई सोपान पार किए हैं। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर जायसवाल स्वर्गीय महासभा महिला महासभा तथा युवा महासभा की प्रदेश कमेटी का गठन तथा शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को दिल्ली उपमहापौर दिव्य जायसवाल, विजय भगत, समाजसेवी ध्रुव जायसवाल, CA राजीव जायसवाल, एसपी सुमन, शशि जायसवाल, श्री राकेश जायसवाल, श्री अर्जुन चौधरी, श्री विजय जायसवाल, श्री सतीश जायसवाल, श्री युवराज सुहल्का, श्री ध्रुव जायसवाल, श्री आनंद चौकसे, श्री राजेश जायसवाल, श्रीमती तमन्ना सुहलका, नेपाल से पधारे श्रो पूनम गुप्ता आदि ने अपने अनुभव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में हरिशंकर जायसवाल ने फोटोग्राफी तथा श्री मनोज शाह ने सभी को प्रतीक चिन्ह अपनी ओर से उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में छोटे लाल गुप्ता, अशोक कुमार जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, सुधीर कुमार, विजय कुमार,  विजय जायसवाल,  अजय जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, डॉ. राजेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, संदीप जायसवाल, शिवम जायसवाल, अमित जायसवाल, आलोक रंजन, रश्मि गुप्ता, हनिलिका शाह, बबीता किशन, श्वेता वर्धनम, अवधेश गुप्ता, माधवी जायसवाल, मुकेश जायसवाल, अजय गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा |
राजा जायसवाल (रायपुर), अनुपम चौकसे, राम कृपाल राय, संतोष जायसवाल, राज कुमार जायसवाल,  अशोक चौधरी, रंजन कुमार, गोपल जायसवाल, सुखचैन वालिया, रमेश आहुवालिया, राधेश्याम बंधु, संजय जायसवाल, बंसीलाल जायसवाल, हरी प्रकाश जायसवाल, राजू भाई साव, जयंत कनाडे, अजय जायसवाल, अक्षय जायसवाल, ड़ॉ संगम लाल जायसवाल, सुनील जायसवाल, प्रकाश जायसवाल,  मीना जायसवाल, लोकेश जायसवाल आदि की गरिमाई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ हुआ |
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण