April 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
धरोहर

जायसवाल समाज की साधने की कोशिश; मुगलसराय से रमेश जायसवाल और मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल को टिकट; अब तक छह

लखनऊ।
टिकट वितरण में अनदेखी से आहत जायसवाल समाज की भाजपा से नाराजगी आज निश्चित ही कुछ कम हुई होगी। भाजपा ने सातवे चरण के चुनाव के लिए नौ सीटो पर प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है जिसमे से दो सीटों पर जायसवाल समाज के प्रत्याशी खड़े किए हैं। मुगलसराय की हॉट सीट पर साधना सिंह का टिकट काटकर पूर्व चेयरमैन रेखा जायसवाल के पति रमेश जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अरविंद जायसवाल को टिकट दिया है। 
इस तरह यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा अब तक 6 सीटों पर जायसवाल प्रत्याशी खड़े कर चुकी है। इनमें वाराणसी उत्तर से राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, बहराइच से पूर्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बस्ती जिले की रुधौली सीट से विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी श्रीमती संगीता जायसवाल और पडरौना सीट से कांग्रेस से आए मनीष जायसवाल मंटू को पार्टी पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जायसवाल समाज ने अपनी सवा करोड़ की आबादी का हवाला देते हुए भाजपा से 16 टिकटों की मांग की थी। लेकिन, टिकट वितरण में अनदेखी से जायसवाल समाज में भाजपा के प्रति काफी रोष देखा जा रहा था। 
बताया जा रहा है कि वैश्यों की नाराजगी को भांपते हुए भाजपा ने मुगलसराय से साधना सिंह का टिकट काटकर रमेश जायसवाल को देने की घोषणा की है। रमेश जायसवाल की पत्नी रेखा जायसवाल मुगलसराय नगर पालिका के चेयरमैन रह चुकी हैं,  इस नाते मुगलसराय उसके आसपास के इलाकों में रमेश जायसवाल की अच्छी पहुंच और पकड़ है, जो उनको चुनावी आधार को मजबूत करने के साथ ही जीत भी दिला सकती है।
वहीं आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अरविंद जायसवाल को टिकट दिया है। वैसे अरविंद जायसवाल जिले के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के मजबूत दावेदार थे, और काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय थे। लेकिन, भाजपा ने यहां वंदना सिंह को उम्मीदवार बनाया है। और, इस डैमेज कंट्रोल को रोकने के लिए अरविंद जायसवाल को मुबारक सीट पर शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि अरविंद जायसवाल इससे पूर्व सगड़ी से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ भी चुके थे और सगड़ी में ही उनकी सक्रियता थी। विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे नंबर पर रही थी। ऐसे में इस सीट पर अरविंद जायसवाल को कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;