November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ जायसवाल की बहन की शादी में लाखों के जेवर और नगदी चोरी; 15 लाख की चोरी ने पुलिस की नींद उड़ाई

गोरखपुर।
आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ जायसवाल की बहन की शादी की खुशियों में चोरों ने खलल डाल दिया। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर दुल्हन को चढ़ाने के लिए वरपक्ष के घर में रखे सारे गहने और एक लाख 70 हजार रुपये की नगदी उड़ा ले गए। कुल 15 लाख रुपये की चोरी बताई जा रही है। आईएएस अधिकारी के यहां चोरी की इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। 

मामला गोरखपुर के चौराचोरी इलाके का है। चौरीचौरा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के रहने वाले त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ जायसवाल की शिक्षिका बहन की शादी बुधवार की रात नगर के ही रीतेश जायसवाल के साथ एक मैरेज होम में हो रही थी। बारात देर शाम गाजे-बाजे की धुनपर नाचते हुए दरवाजे पर पहुंची, जिसके बाद बड़े धूमधम से जयमाल की रस्म हुई। उत्तर भारत में भांवरों से पहले दुल्हन पर वर पक्ष की ओर से जेवर चढ़ाने का रिवाज है। देर रात इस रस्म के लिए लिए दूल्हे के पिता प्रेमप्रकाश जायसवाल जेवर लेने अपने घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके पांव तले जमीन खिसक गई। अलमारी खुली पड़ी थी, सामान अस्त व्यस्त था और उसमें रखी नगदी और दुल्हन के लिए रखे जेवर गायब थे।
प्रेम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि एक लाख सत्तर हजार नगदी समेत सोने के गहने गायब हो गए जिन्हें दुल्हन पर चढ़ाना था। इनमें गले का हार, चूड़ी, दीका समेत अन्य आभूषण के अलावा चांदी के जेवर भी थे। सोने के गहनों का कुल वजन 225 ग्राम और चांदी का वजन एक किलो से अधिक था। मामला एक आईएएस अधिकारी का होने के कारण पुलिस की नींद उड़ी हुई। बता दें कि सिद्धार्थ जायसवाल 2016 बैच के अधिकारी हैं औऱ वर्तमान में त्रिपुरा के धलाई जिले के जिला अधिकारी हैं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video