April 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

झांसीः कलचुरी कलार समाज ने पौधारोपण कर पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया; 50 फलदार और छायादार वृक्षों का पौधारोपण

झांसी।
सावन का पवित्र महीना प्रकृति का सच्चा उत्सव है। सच्चा इसलिए कि इन दिनों प्रकृति का सर्वोत्तम रूप सबको आकर्षित तो करता ही है, प्रकृति के संरक्षक प्रति एक स्वतःस्फूर्त चेतना का संचार भी करता है। झांसी के कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज ने हर साल की तरह इस बार भी सावन में 50 लगाए हैं, इस संकल्प के साथ कि फलदार और छायादार वृक्ष बनने तक इन पौधों की देखभाल करनी है। 
‘वृहद वृक्षारोपण’ का यह कार्यक्रम बचावली मार्केट स्थित रायबंधु ट्रांसपोर्ट के अहाते में निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री हृदेश राय ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय ने अपने उदबोधन में जीवन में वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। श्री वीरेंद्र राय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण असंतुलन ने मावन जीवन के लिए गंभीर समस्याएं पेश कर दी हैं, बीते दिनों कोविड-19 महामारी के बाद तो हर व्यक्ति समझने लगा है कि भरपूर ऑक्सीजन के लिए पेड़ लगाना कितना जरूरी है। हमें यह सबसे जरूरी काम करते रहना चाहिए। कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज झांसी बधाई का पात्र है कि वह कई वर्षों से सावन के महीने में पौधारोपण करता आ रहा है। कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज झांसी के अध्यक्ष हृदेश राय ने अपनी अध्यक्षीय उदबोधन में लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भारत भूषण राय ने किया, जबकि श्री बृजेंद्र राय दिगारा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में सर्वश्री राम राय, चंद्रभान राय, मीरा राय, कुसुम-गजराज राय, कृष्ण मुरारी राय, रामकृपाल राय, राज बिहारी राय, विनोद राय, कैलाश राय, मधुसूदन शिवहरे,  राहुल शिवहरे, विशाल राय, पंकज राय, मनोज राय, अनिल राय, सौरभ राय, ब्रजकिशोर माते, सुभाष राय, अंकित शिवहरे, हेमंत राय, राम राय, अतुल राय ठेकेदार, धर्मेंद्र राय, राहुल राय, लक्ष्मी नारायण महाजन, राम मिलन राय, रज्जन बाबू राय, मुकेश राय, सत्य प्रकाश राय, आशीष राय आदि उपस्थित थे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    सीए राजीव जायसवाल बने जायसवाल समाज दिल्ली के नए

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    सीए राजीव जायसवाल बने जायसवाल समाज दिल्ली के नए

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;