November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

झांसीः गरम लोअर औऱ इनर पाकर खिल उठे अलसाए चेहरे; कड़ाके की सर्दी में अजित राय का सेवाभाव

झांसी।
इन दिनों पूरा उत्तर भारत मानो शिमला-कश्मीर बना हुआ है। झांसी की बात करें तो यहां तापमान 3.9 तक गिर गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन गरीब लोगों को है जिनके पास कड़ाके की ठंड से लड़ने के लिए पर्याप्त ऊनी कपड़े तक नहीं हैं। झांसी क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष श्री अजित राय के संयोजन में सर्दी से बेहाल लोगों को राहत देने का काम किया है।

क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ और युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस पुण्य कार्य में श्री अजित राय ने अपने साथियों के साथ रविवार को रेलवे स्टेशन रोड के आसपास बड़ा गांव गेट, महाकालेश्वर मंदिर, बस स्टैंड रोड आदि जगहों पर सड़क पर घूम रहे जरूरतमंद राहगीरों को गरम लोअर और इनर वितरित किए। कड़ाके की सर्दी से बेहाल और बेजार चेहरे ओसवाल कंपनी के गरम लोअर और इनर पाकर खिल उठे। 

इस पुण्यकार्य में नीलू राय, अंकित राय, रजनीकांत, रामेश्वर राय, हरीश राय, दिनेश राय, कपिल राय, राजकुमार शिवहरे, अभिषेख राय, विपिन सिंह दिलीप सिंह संजीव शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video