November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

झांसीः विष्णु शिवहरे बने शिवहरे समाज के अध्यक्ष; पवन शिवहरे महामंत्री, केशव सिंह शिवहरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष: तैयार हो रही शिवहरे डायरेक्ट्री

झांसी।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट की अध्यक्षता में शिवहरे समाज की नवगठित कार्यकारिणी ने अपना काम शुरू कर दिया है। पहला लक्ष्य झांसी महानगर समेत पूरे जिले में शिवहरे समाज की डायरेक्ट्री बनाने का है जिसके लिए सोशल मीडिया माध्यमों से प्रविष्टियां मांगी गई हैं। विष्णु शिवहरे का कहना है कि डायरेक्ट्री के बहाने जिलेभर में शिवहरे समाज की जनगणना के साथ ही परिवारों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का पता भी चलेगा, और फिर इन्हीं आंकड़ों के आधार पर हम अपना मिशन निर्धारित करेंगे।
आपको बता दें कि बीते रविवार को झांसी में सामाजिक धरोहर ‘मुन्नालाल महाजन धर्मशाला (ट्रस्ट) भवन’ में शिवहरे समाज के संभ्रांत समाजसेवियों तथा युवाओं बैठक प्रख्यात उद्योगपति श्री जुगल किशोर शिवहरे की अध्यक्षता और साहित्यकार श्री निहालचंद शिवहरे के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा के दौरान नेतृत्व का सवाल उठा तो उपस्थित जनों ने इस बार युवाओं को कमान देने का सुझाव दिया। इस पर अध्यक्षता कर रहे श्री जुगल किशोर शिवहरे ने वहां मौजूद पूर्व कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा के बाद अध्यक्ष पद के लिए श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट, महामंत्री के लिए श्री पवन शिवहरे (लोहा व्यवसाय) और कोषाध्यक्ष के लिए श्री गणेश प्रसाद शिवहरे के नाम का प्रस्ताव रखा। बैठक में मौजूद समाज के बुद्धिजीवियों और युवों ने तत्परता के हाथ उठाकर इस प्रस्ताव पर अपने समर्थन की मोहर लगा दी। इसके बाद विष्णु शिवहरे को अध्यक्ष, पवन शिवहरे को महामंत्री, श्री गणेश प्रसाद शिवहरे को कोषाध्यक्ष की औपचारिक घोषणा कर दी गई। उपस्थित जनों ने तीनों युवा पदाधिकारियों का माला पहनाकर फैसले पर अपनी खुशी का इजहार किया। 
विष्णु शिवहरे ने लगे हाथ कार्यकारिणी का विस्तार भी कर दिया। उन्होंने पत्रकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी केशव सिंह शिवहरे  को वरिष्ठ उपाध्यक्ष; अवधेश गुप्ता, मोहन शिवहरे, प्रवीण शिवहरे और पवन शिवहरे (नगर निगम) को उपाध्यक्ष; आशीष चौकसे (सभासद नगर निगम), मनीष शिवहरे (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, इंडियन रेलवे), सुमित शिवहरे को सचिव; नरेंद्र शिवहरे को संगठन मंत्री व सुदर्शन शिवहरे को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। 
श्री विष्णु शिवहरे ने वरिष्ठ समाजसेवियों श्री प्रेम नारायण शिवहरे, श्री पीएन गुप्ता, श्री जुगल किशोर शिवहरे, श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, श्री चिम्मन शिवहरे, श्री निहाल शिवहरे, श्री भगवती शिवहरे (अंकुर इंटरप्राइजेज), श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे (अजय इन्लेव), श्री छत्रसाल शिवहरे, श्री रामकुमार शिवहरे, श्री अवध बिहारी शिवहरे, श्री सुबोध शिवहरे (प्रबंधक, मुन्नालाल महाजन ट्रस्ट धर्मशाला), श्री सत्यनारायण शिवहरे (रेलवे कांट्रेक्टर), श्री कमलेश शिवहरे (रेलवे कांट्रेक्टर) से संरक्षक बनकर युवा कमेटी का मार्गदर्शन करने का आग्रह किया, जिसे सम्मानित जनों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
बैठक में श्री राधे लाल शिवहरे, केशव प्रसाद शिवहरे, मदन शिवहरे, संजय शिवहरे, अरुण कुमार शिवहरे, निखिल शिवहरे, मनीष शिवहरे, धीरज शिवहरे, सौरव शिवहरे, जीतू शिवहरे (शिवहरे गजक), राजेंद्र शिवहरे, एडवोकेट, रूपकिशोर शिवहरे, प्रेम शिवहरे, राजू शिवहरे, हिम्मत शिवहरे, नवीन शिवहरे, सुनील शिवहरे, राकेश शिवहरे समेत कई प्रतिष्ठित समाजबंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video