भोपाल।
कलचुरी समाज के दर्जनभर से अधिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे को उनके 74वें जन्मदिन पर ‘कलचुरी गौरव लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शीर्ष शैक्षणिक संस्थान समूह ‘एलएनसीटी ग्रुप’ के संस्थापक श्री चौकसे को यह सम्मान शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग एवं सामाजिक क्षेत्र में 50 वर्षों की अप्रतिम सेवा एवं योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
सम्मान से अभिभूत श्री जयनारायण चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अप्रैल 2022 में जेके अस्पताल परिसर में कलचुरी-कलार समाज का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘कलार समाज की ओर से यह सम्मान समारोह मेरे लिए भावुक कर देने वाला पल है, मेरे जिन कार्यों को आप लोग समाजसेवा कहते हैं, उसे मैं समाज के लिए अपना कर्तव्य मानता हूं, और कर्तव्य जीवन की अंतिम सांस तक पूरे करने होते हैं।‘
समाज के हर वर्ग से मिला प्यार
सम्मानित होने पर श्री जयनारायण चौकसे ने कहा कि उऩ्होने हमेशा निस्वार्थ भाव से समाजसेवा की। युवास्था से समाजिक कार्य करते हुए उन्होने समाज की धर्मशाला, मंदिर, कॉलोनियां बनाना, नि:शुल्क वैवाहिक सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन जैसे कार्य पूर्ण कराये। इस तरह समाज सेवा के कार्य निरंतर चलते रहे। जब वे शिक्षा के क्षेत्र में आये तो उन्होने समाज की बेटे और बेटियों को शिक्षित करने अपने संस्थान में कई तरह की रियायते दी। उन्होने यह भी बताया कि वे कलार समाज ही नही वरन सभी समाज के व्याक्तियों को हर संभव मदद तो तत्पर तैयार रहते है यही वजह है कि उन्हें समाज के हर वर्ग से बहुत प्यार मिला।
कलचुरी समाज के संगठनोंं ने श्री चौकसे का जन्मदिवस ‘सेवा, संकल्प एवं समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया। होटल इलेवन हाइट्स में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासभा की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेत्री व राष्ट्रीय महामंत्री, भारत तिब्बत समन्वय संघ सुश्री राजो मालवीय, महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश राय, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनुपम चौकसे जी ने श्री जेएन चौकसे एवं उनकी पत्नी श्रीमती पूनम चौकसे को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
अप्रैल में होगा निःशुल्क विवाह, रजिस्ट्रेशन कराएं
श्री चौकसे ने घोषणा की कि कलार समाज के निर्धन परिवारो को बेटियों की शादी करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए वे और पत्नी श्रीमती पूनम जेएन चौकसे अप्रैल 2022 में जेके अस्पताल परिसर में नि:शुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे है। सम्मेलन में समाज का कोई भी परिवार अपनी विवाह योग्य बेटी का नि:शुल्क विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। विवाह समारोह में आने वाला खर्च एवं बेटी को विदा के समय दी जाने वाली आवश्यक सामग्री उनकी संस्था की ओर से दी जायेगी।
इन संगठनों ने किया सम्मानित
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासभा इंदौर, वरिष्ठ नागरिक मंच भोपाल, कलचुरी सेना मध्यप्रदेश, कलचुरी कलार समाज ग्वालियर, सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा, श्री जनसेवा समिति, कलचुरी (कलार समाज) महिला मंडल, श्री क्षत्रिय मराठा कलार समाज, श्री सहस्त्रबाहु मंदिर समित सहित कई संगठनों द्वारा किया गया था।
ये रहे उपस्थित
समारोह में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासभा की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल, प्रदेशाध्यक्ष राकेश राय, राष्ट्रीय महामंत्री अनुपम चौकसे, भारत तिब्बत समन्वय संघ व वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री राजो मालवीय, वरिष्ठ नागरिक मंच के डीपी गुप्ता, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजाराम शिवहरे, सुरेश मालवीय, जीएन वर्मा, प्रकाश मालवीय, विष्णु जायसवाल, बीएल राय, कलचुरी सेना के प्रदेशाध्यक्ष कौशल राय, वीरसिंह राय, वैभव वर्मा, प्रमोद राय, संतोष राय, महेश राय, सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा से प्रदेशाध्यक्ष विपिन चौकसे, संजय चौकसे, हेमंत राय, प्रकाश चौकसे, लक्ष्मीनारायण चौकसे, सहस्त्रबाहु सेना के संस्थापक सत्यनारायण चौकसे लटेरी, कलचुरी महिला मंडल से श्रीमती नीलू राय, श्रीमती हेमलता राय, श्रीमती संगीता राय, श्री जनसेवा समिति के डॉ. जगदीश जायसवाल, डॉ. विशाल शिवहरे, विराट जायसवाल, राजेश राय, अनुराग एसडी राय, पवन चौकसे, मनीष चौकसे, अंकित राय, आशीष कटकवार, दौलत राय, संदीप शिवहरे, सहित बडी संख्या में कलार समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।
Leave feedback about this