ग्वालियर।
कलचुरी महासंघ ग्वालियर ने कलवार, कलार, कलाल समाज के आराध्य राज राजेश्वर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के गुरु दत्तात्रेय भगवान का जन्मोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया। बाड़ा क्षेत्र में सेंट्रल लाइब्रेरी के निकट दत्तात्रेय मंदिर में महासंघ के पदाधिकारियों ने दत्तात्रेय की पूजा अर्चना कर आरती की।
आपको बता दें कि दत्तात्रेय भगवान को सहस्त्रबाहु अर्जुन का गुरु माना जाता है। दत्तात्रेय के आशीर्वाद से ही राजा कृतवीर्य के पुत्र अर्जुन को सहस्रबाहु अर्जुन का नाम मिला। सहस्रबाहु का शाब्दिक अर्थ ‘हजार भुजाओं वाला’ होता है।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा को गुरु दत्तात्रेय का जन्मदिवस माना जाता है। 8 दिसंबर को इस दिन कलचुरी महासंघ ग्वालियर और महिला इकाई के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बाडा स्थित दत्तात्रेय मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद प्राप्त किया। महासंघ पदाधिकारियों ने भगवान से सभी की मंगलकामना की प्रार्थना की।
इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, कार्यकारी अध्यक्ष देशराज महाजन, उपाध्यक्ष संजय शिवहरे एवं योगेश शिवहरे, सचिव हुकम जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, रामप्रकाश शिवहरे, महिंद्रा राय, अशोक राय, महेश जायसवाल, भगवानलाल शिवहरे समेत समस्त पधाधिकारी औऱ महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जायसवाल और श्रीमती रेणु शिवहरे आदि उपस्थित रहीं। अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूजा-अर्चना के बाद सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण किया।
Leave feedback about this