August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

कलचुरी महिला मंडल ने गणतंत्र दिवस समारोह में लिए अहम निर्णय

ग्वालियर।
कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। मंडल की महिलाओं ने इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। खास बात यह है कि इस समारोह में महिला मंडल ने इस पूरे वर्ष के कुछ अहम सामाजिक कार्यक्रम भी तय किए, इसके तहत अगले माह एक चिकित्सा शिविर और निर्धन कन्याओं के विवाह भी जल्द कराए जाने पर सहमति बनी है।

अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने बताया कि कलचुरी महिला मंडल ने हर वर्ष की तरह इस बार गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। शहर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जिसके बाद देशभक्ति के गीतों की एक एकल प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

श्रीमती संगीता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने चर्चा कर तय कि वर्ष 2021 में कौन-कौन से कार्यक्रम मंडल को करने हैं और उनकी क्या रूप-रेखा होगी। इसके तहत आगामी माह मे एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी। साथ ही जल्द ही निर्धन कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा।

कार्यक्रम में रूपलता गुप्ता, मीरा शिवहरे, आशा शिवहरे, गायत्री शिवहरे, जूली शिवहरे, रेणु शिवहरे, गीता राय, पूजा, वंदना, भावना, हेमलता शिवहरे, रानी, किरण ,मूर्ति ,सीता शिवहरे आदि उपसथित रहे।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने