November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

वेदकुमार जायसवाल व आरसी शाह को ‘कलचुरी रत्न’; जेएस मेवाड़ा, अटल गुप्ता, सोम साहू सहित 12 शख्सियतों को ‘कलचुरी गौरव’ सम्मान

नई दिल्ली।
जाने-माने वयोवृद्ध समाजसेवी श्री वेदकुमार जायसवाल और नेपाल के इंजी. श्री आरसी शाह को इस वर्ष का प्रतिष्ठित ‘कलचुरी रत्न’ अवार्ड दिया जाएगा। अखिल भारतीय कलवार कलार कलाल महासभा ने वर्ष 2023 के लिए अपने नागरिक सम्मानों की घोषणा कर दी है जिसमें ‘कलचुरी गौरव’ सम्मान के लिए समाजसेवी श्री जेएस मेवाड़ा, श्री अटल गुप्ता, शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू और लेखिका व फिटनेस ट्रेनर सुश्री भारती मालवीय सहित 12 नामों का ऐलान किया गया है। वहीं बालाघाट के समाजसेवी श्री सुनील शिवहरे एवं जयपुर के श्री राजपाल सिंह जायसवाल सहित 14 सामाजिक शख्सियतों को ‘कलाल श्री’ अवार्ड से नवाजा जाएगा। 
महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री किशोर भगत ने शिवहरेवाणी को यह जानकारी दी है। आगामी 10 सितंबर को दिल्ली में कश्मीरी गेट स्थित तिकोना पार्क में होने जा रहे एक भव्य समारोह में महासभा के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मानों ‘कलचुरी रत्न, कलचुरी गौरव, कलाल श्री’ के साथ कर्मयोद्धा सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महासभा ने अपने शीर्ष नागरिक सम्मान ‘कलचुरी रत्न’ के लिए दिल्ली के वयोवृद्ध समाजसेवी एवं जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री वेदकुमार जायसवाल औऱ नेपाल के काठमांडु निवासी इंजीनियर श्री रामचंद्र शाह (आरसी शाह) को सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए प्रदान करने का निर्णय किया है। वहीं ‘कलचुरी गौरव’ सम्मान के लिए अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अटल कुमार गुप्ता (कोयंबटूर), राजस्थान में जयपुर स्थित कलार भवन छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष भामाशाह श्री जगदीश स्वरूप मेवाड़ा (केकड़ी, अजमेर), कलचुरी समाज के प्रमुख न्यूज पोर्टल शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू (आगरा), बिहार के सीतामढ़ी से श्रीमती संगीता चौधरी, श्री विक्रांत प्रभाकर राव, राजस्थान के बांसवाड़ा से श्री मोहनलाल पटेल, मुंबई से स्क्रिप्ट राइटर व योग एवं फिटनेस ट्रेनर सुश्री भारती मालवीय, झारखंड के पाकुड़ से श्री विश्वनाथ भगत, नागपुर से श्री जयप्रकाश सूर्यवंशी, सबसे अधिक समय तक सूर्यासन की स्थिति में रहने का विश्व रिकार्ड बनाने वाली राजस्थान की सुश्री वर्तिका कलाल, कोलकाता के श्री कृष्ण कुमार भगत और गुजरात में पालनपुर निवासी श्री जेसिंग भाई पटेल के नाम तय किए गए हैं। 
‘कलाल श्री/श्रीमती’ सम्मान के लिए निःशुल्क व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सैकड़ों विवाह कराने की निःशुल्क सेवा करने वाले बालाघाट (मध्य प्रदेश) के श्री सुनील शिवहरे, जयपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजपाल सिंह जायसवाल, उत्तर प्रदेश के शामली से श्री सुखचैन वालिया, मध्य प्रदेश के सीहोर निवासी श्री प्रदीप बिजोरिया, मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी श्री प्रमोद ओम जायसवाल, बिहार में सीतामढ़ी निवासी श्रीमती नीरा गुप्ता, राजस्थान में डुंगरपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री नितिन कलाल, बिहार के फारबिसगंज से श्री दिनेश भगत, महाराष्ट्र के वापी से श्री ताम्रध्वज बोरकर, राजस्थान के श्री शिवराय कलाल एवं श्री अशोक कलाल, महाराष्ट्र से श्री किशन धनराज चित्राले, राजस्थान के श्री कन्हैया लाल कलाल, राजस्थान के ही उदयपुर में खेरवाड़ा निवासी श्री नारायण पटेल का चयन किया गया है। 
श्री किशोर भगत ने बताया कि महासभा ने इस वर्ष का नागरिक सम्मान समारोह गत वर्ष की भांति तिकोना पार्क में करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के लिए अतिथियों के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। बता दें कि गत वर्ष बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे जिन्होंने भोपाल के एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन श्री जयरनारायण चौकसे औऱ वृंदावन से स्वजातीय संत स्वामी श्री हरिहर दासजी महाराज को कलचुरी रत्न अवार्ड प्रदान किया था। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video