April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

कलचुरी समाज ने बच्चों की कामयाबी का मनाया जश्न; नागपुर में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह

नागपुर।
धन्य हैं वे बच्चे जो अपनी कामयाबी से कुल और समाज का नाम रोशन करते हैं, और धन्य है ऐसा समाज जो एकजुट होकर अपने बच्चों की सफलता का जश्न मनाता है। दरअसल, अपने बच्चों की कामयाबी का मिलकर जश्न मनाना ही एक समाज की एकजुटता की सबसे पुख्ता पहचान होती है, और ऐसा समाज ही सही मायने में ‘प्रगतिशील’ कहा जा सकता है। नागपुर के कलचुरी-बंधुओं ने बीते रोज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपने मेधावी बच्चों का सम्मान कर समाज की ‘सच्ची एकता’ प्रदर्शित की।

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई, नागपुर के बैनर तले रविवार को हुए मेधावी छात्र-छात्रा समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले बच्चों के साथ ही पीएचडी, डॉक्टर डिग्री, मास्टर डिग्री, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को भी सम्मानित किया। महासंघ की शिक्षण समिति, प्रमुख समिति, युवा समिति एवं महिला समिति के संयुक्त प्रयास से संभव हुए इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे करियर मार्गदर्शक वक्ता सीए अभिजीत केलकर और महासंघ के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक श्री दीपक गोविंद प्रसाद जायसवाल ने भगवान सहस्त्रबाहु एवं मां सरस्वती के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

सर्वप्रथम शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री त्रिलोकीनाथ शिवहरे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री दीपक जायसवाल ने बच्चों को आशीषवचन देते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और समयबद्धता ही विद्यार्थी की सफलता का मूल हैं, और ये गुण जीवन के हर मोर्चे पर उन्हें कामयाब बनाते हैं। मुख्य अतिथि श्री केलकर ने अपने उद्बोधन में एक विद्यार्थी के जीवन में सफलता और तरक्की के लिए प्रयासों की निरंतरता के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके व्यवहारिक सूत्र दिए। उन्होंने कॉमर्स के विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देते हुए जीवनभर काम आने वाले कुछ टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली युवाओं और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न, ज्ञानवर्धक पुस्तक एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष स्नेहा राय, युवा अध्यक्ष ओंकार सुरवंशी, पूर्व अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, महासचिव सुरेश बोरोले, समाज के प्रमुख शाखाओं के अध्यक्ष एवं सदस्यगण के रूप में देवेंद्र राय, किशोर शिवहरे, डॉ बलराम काकापूरे, दामोदर दियेवार, विजय जायसवाल, उमेश चौकसे, फाल्गुन उके, सुरेश चोरीवार, राजेंद्र राय, दिनेश सर्वे, रमेश जायसवाल, अरविंद राय, विजय चौरागढ़, शेखर डहरवाल, पंकज महाजन, शेखर राय, कृष्णा उछालने, निशांत जायसवाल, बालमुकुंद राय, कामता प्रसाद शिवहरे, डायाभाई मेहरे एवं महिला समिति में प्रमुख रूप से नलिनी कटकवार, रजनी चौकसे, शीतल डगवार, सीमा डगवार, योगिता लोणारे, वर्षा गनोजे, रोशनी समर्थ, माधुरी गनोजे, शिखा राय, रचना महाजन, छाया जायसवाल, अलका जायसवाल समेत महासंघ के पदाधिकारियों, सदस्यगण के साथ ही बड़ी संख्या वरिष्ठ समाजबंधु एवं परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. राजेश पशीने एवं कांता बोरोले ने किया। अतिथियों का स्वागत राजन कटकवार ने किया। अंत में कृष्णा उजावने ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    Close