November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

झांसी नगर निगम में कलचुरी शक्ति; चार स्वजातीय पार्षदों का समाज ने किया सम्मान; इस मायने में प्रयागराज के बाद दूसरे नंबर पर झांसी

झांसी।
झांसी नगर निगम में कलचुरी कलार समाज के 4 सभासद निर्वाचित हुए हैं, जबकि पिछले चुनाव दो ही सभासद निर्वाचित हुए थे। इस बार प्रयागराज में सर्वाधिक पांच पार्षद कवार समाज से चुने गए, इसके बाद दूसरे नंबर पर झांसी रहा है। झांसी के कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज ने इसे एक उपलब्धि मानते हुए चारों नवनिर्वाचित पार्षदों का भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र राय ने नवनिर्वाचित सभासदों से शहर में विकास कार्यों को गति देने के साथ ही समाज के लिए भी अपना अधिकतम योगदान करने का आह्वान किया।
झांसी में शंकर सिंह बगीचा स्थित सहस्रबाहु मंदिर पर हुए सम्मान समारोह की अध्यक्षा संस्था के अध्यक्ष हृदेश राय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण मुरारी राय व राधे राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने झांसी नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों वार्ड-3 भट्टागांव से भाजपा पार्षद अमित राय, वार्ड-4 खुशीपुरा से निर्दलीय पार्षद श्रीमती रीना कप्तान राय, वार्ड-12 नगरा से भाजपा के आशीष चौकसे और वार्ड-45 छनियापुरा से भाजपा पार्षद श्रीमती अर्चना पंकज राय को माला, दुपट्टा, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। 

वार्ड-3 भट्टागांव से पार्षद अमित राय ने झांसी नगर निगम चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें 2721 वोट मिले और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 1600 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। समाज के बीच सम्मान से अभिभूत अमित राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो हमें दायित्व सौंपा है हम उस पर आगे बढ़ेंगे और वार्ड का विकास पूरे तन-मन से करेंगे। साथ ही समाज को आगे ले जाने का प्रयास भी करेंगे।
वार्ड-4 खुशीपुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ीं श्रीमती रीना राय ने भाजपा की पूर्व पार्षद इंदु वर्मा को 52 वोटों से हराकर चुनाव जीता है। श्रीमती रीना राय के पति कप्तान राय आबकारी कारोबारी हैं। नगरिया कालोनी निवासी कप्तान राय पुत्र श्री रमेशचंद्र राय का राजनीति से तो कोई वास्ता नहीं हैं, लेकिन सामाजिक क्षेत्र में वह काफी सक्रिय हैं। क्षेत्र के विकास का लक्ष्य लेकर उन्होंने महिला आरक्षित सीट से अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाया। श्रीमती रीना राय का कहना है कि एक पार्षद के तौर पर क्षेत्र में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। 
वार्ड-45 छनियापुरा से पार्षद बनीं भाजपा की श्रीमती अर्चना राय ने भी 1033 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। श्रीमती अर्चना राय के पति पंकज राय पेशे से ट्रेवल्स कारोबारी हैं और काफी समय से भाजपा में सक्रिय हैं। स्नातक शिक्षित श्रीमती अर्चना राय पति की प्रेरणा से ही वह नगर निगम चुनाव लड़ीं।
वार्ड-12 नगरा से पार्षद चुने गए आशीष चौकसे की बात करें तो उनकी पहचान कर्मठ युवा भाजपा नेता की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के आरिफ मंसूरी को 814 वोटों से हराया है। नगरा में भूषण टाकीज के पास रहने वाले आशीष चौकसे फाइनेंस और रीयल एस्टेट का काम करते हैं।

इस अवसर पर संरक्षक रामकृपाल राय, चतुर्भुज राय, मदन चंद्र राय, बृज बिहारी राय(मामा), सालिगराम राय, लखन राय, जगदीश राय, मुरली राय, रामअवतार राय, रामकुमार महाजन, रज्जन बाबू राय ,डॉ मुकेश शिवहरे, राम कुमार शिवहरे, राहुल शिवहरे, अमन राय, डा.अमित राय, रवि राय, आनंद जायसवाल, अमित राय, अतुल राय, राममिलन राय, रामराजा शिवहरे, सुभाष राय, विशाल राय, अंशुल राय, हरीश राय, ब्रजेंद्र राय,अंकित शिवहरे, महेन्द्र राय, अजय राय, संतोष राय,अमर सिंह राय, अर्पित राय, प्रिंस राय, मनोज राय ,हेमंत राय,अनिल राय, मोनू शिवहरे ,दुर्गा राय,सुनील राय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण राय (शिक्षक) व आभार जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र राय ने व्यक्त किया।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video