April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

हरिद्वार में स्वाजीतय संतों के मार्गदर्शन में एकजुट होगा कलचुरी समाज, 5 अप्रैल को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की बड़ी बैठक होंगे अहम निर्णय

हरिद्वार।
तीर्थनगरी हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम में छह अप्रैल को हनुमान प्रकटोत्सव के पावन दिन भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की स्थापना के मौके पर देशभर से कलचुरी समाजबंधु एकत्र हो रहे हैं। इससे एक दिन पूर्व 5 अप्रैल को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने एक बड़ी राष्ट्रीय बैठक आश्रम परिसर में आयोजित की है जिसमें स्वजातीय संतों के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर कलचुरी समाज को एकजुट करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में आश्रम के अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री संतोषानंदजी महाराज को ‘गौरव सम्मान’ भी प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका डा. श्रीमती अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 संतोषानंदजी महाराज ने अपने प्रतिष्ठित अवधूत मंडल आश्रम में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित करने का सराहनीय निर्णय लिया है। अब वक्त है कि कलचुरी समाज वर्गों-उपवर्गों के भेदों को भुलाकर स्वजातीय संतों के मार्गदर्शन में एकजुट हो और सामाजिक उत्थान के लिए मिलकर कार्य करें। इसी उद्देश्य से महासंघ ने आश्रम परिसर में प्रतिमा स्थापना से एक दिन पूर्व एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया है। 5 अप्रैल को होने वाली इस बैठक में देशभर से प्रतिष्ठित स्वजातीय संत और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बैठक सुबह 10 बजे भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के पूजन और आरती के साथ शुरू होगी। श्रीमती सुनीता सुवालका अपनी महिला साथियों के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगी जिसके बाद मंचासीन संतों और अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 संतोषानंदजी महाराज और महासंघ की संयोजिका डा. श्रीमती अर्चना जायसवाल के स्वागत उदबोधन देंगे। राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन भगवान प्रचार-प्रसार समिति के राष्ट्रीय प्रमुख श्री टीएन जायसवाल (प्रयागराज) बैठक की विषय वस्तु प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद सुबह 10.35 बजे मंचासीन संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संतोषानंदजी, स्वामी हरिहरदासजी महाराज (वृंदावन), स्वामी पूर्णानंदजी महाराज (इंदौर), स्वामी अशोकानंदजी महाराज (जबलपुर) के अलावा साहित्यकार एवं विचारक श्री राजीव वेदकुमार जायसवाल (दिल्ली) तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के श्री राधेश्याम जायसवाल ‘भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन की गौरवगाथा’ पर अपने व्याख्यान देंगे।

इस अवसर पर मंचासीन संत और अतिथि महासंघ द्वारा विशेष रूप से प्रकाशित कराई गई ‘कलचुरी वंश की गौरवगाथा’ पत्रिका का विमोचन करेंगे। इस बाद कलचुरी एकता महासंघ की ओर से महामंडलेश्वर श्री संतोषानंदजी महाराज को उनके समाजहित में किए गए कार्यों और आश्रम में भगवान सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ‘गौरव सम्मान’ प्रदान करेगी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय संयोजक द्वारा समाजहित में सुझाव रखे जाएंगे। महिलाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बैठक का समापन होगा जिसकी विधिवत घोषणा राष्ट्रीय संयोजक की ओर से की जाएगी। 

बैठक में भाग लेंगे प्रतिष्ठित समाजसेवी
अखिल भारतीय सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अशोक कुमार जायसवाल (इंदौर), आश्रम में स्थापित होने वाली भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा के प्रदाता अजय कुमार जायसवाल (लखनऊ), जायसवाल सेवा समिति सर्ववर्गीय के संरक्षक शिवचरण हाडा (जयपुर) जैसे  वरिष्ठ और अनुभवी समाजसेवी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
इनके अलावा  भाग लेने के लिए बांसवाड़ा से हरीशचंद्र कलाल, अहमदाबाद से अनिल जायसवाल और नरेश जायसवाल, भोपाल से ओम मालवीय, दिल्ली से मनोज शाह, गोटेगांव से पंकज जायसवाल, नरसिंहपुर से किशोर राय, कोटा से नरेंद्र भास्कर, झांसी से विष्णु शिवहरे समेत कई राज्यों से सामाजिक कार्यकर्ता पधार रहे हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;