August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नेपाल में सरकारी नौकरियों में आरक्षण मांगेगा कलवार समाज; देशभर में संगठन का विस्तार कर कराएगा समाज का सर्वेक्षण; कलवार महासंघ की बैठक में अहम निर्णय

रौतहट।
नेपाल में कलवार समाज सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग उठाएगा। रौतहट जिले में बीती 3 फरवरी को ‘नेपाल कलवार कल्याण महासंघ, केंद्रीय कार्यालय काठमांडु’ की साधारण सभा में ऐसा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। हालांकि इससे पहले, महासंघ नेपाल के सभी सात प्रदेशों और 77 जिलों में गांव-गांव तक संगठन का विस्तार कर कलवार समाज का आर्थिक सर्वेक्षण कराएगा।
यह जानकारी महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर श्री रामचंद्र शाह ने शिवहरेवाणी को दी है। रौतहट में गरुड़ा स्थित कलवार धर्मशाला में श्री शाह की अध्यक्षता में हुई साधारण सभा में रौतहट जिले के क्षेत्र-9 के एमएलए श्री नागेंद्र प्रसाद शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महासंघ की यह 9वीं साधारण सभा थी जिसमें पूरे नेपाल से 600 से अधिक कलवार समाजबंधुओं ने भाग लिया। बैठक में कहा गया कि सुशिक्षित और उच्च शिक्षित होने के बावजूद सरकारी सेवाओं में कलवार समुदाय का प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य है। इस स्थिति को बदलना होगा और इसके लिए समाज को सरकारी सेवाओं में आरक्षण की मांग पुरजोर तरीके से उठानी चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि इससे पहले व्यापक आर्थिक सर्वेक्षण कर समाज की सटीक स्थिति को सामने लाना होगा, और इसके लिए सभी सातों प्रदेशों और 77 जिलों में संगठन का विस्तार जरूरी है। दो प्रदेशों में महासंघ की प्रदेश कमेटियां पहले बन चुकी हैं, बाकी बचे पांच प्रदेशों में भी प्रदेश कमेटियों का गठन जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही सभी 77 जिलों में जिला कमेटियां भी गठित की जाएं जिनमें जिले के प्रत्येक उपनगर और गांव-गांव का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में कहा गया कि इन कमेटियों का गठन करने के बाद पूरे समाज का व्यापक आर्थिक सर्वेक्षण कराना सुलभ हो जाएगा, इस सर्वेक्षण से कलवार समाज में डाक्टर, इंजीनियर, अन्य प्रोफनल्स, बिजनेसमैन, नौकरीशुदा लोगों की संख्या और अनुपात का सटीक डाटा प्राप्त होगा। सभी जानते हैं कि नेपाल का कलवार समाज एक सुशिक्षित समाज है जिसमें डाक्टर, इंजीनियर और अन्य प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में हैं, इसके बावजूद सरकारी सेवाओं में समाज का प्रतिनिधित्व नहीं है। बैठक में कहा गया कि सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को देकर विदेश सेवा, प्रशासनिक सेवा व सेना समेत सभी सरकारी नौकरियों में कलवार समाज को आरक्षण और प्राथमिकता प्रदान करने की मांग उनसे की जाएगी।

सभा में महासंघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्रीमती प्रमिला देवी जायसवाल, कंचमनी प्रसाद जायसवाल (गरुड़ा नगर पालिका के नगर प्रमुख), अशोक जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं अशोक कुमार जायसवाल, राजदेव प्रसाद चौधरी, सुरेंद्र कुमार जायसवाल, प्रनम कुमार गुप्ता, लालबाबू चौधरी अतिथि रहे। सभा में महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष हरेकृष्ण चौधरी, पुनम जायसवाल, गाम्मेश साह कलवार, रमेश कुमार भगत, भोला प्रसाद गुप्ता, इंदु देवी साह, गोपीलाल भगत, ममहासचिव महेंद्र प्रसाद चौधरी कलवार, सचिव एपोलो कुमार भगत, कोषाध्यक्ष मन्तोष कुमार चौधरी, सह-कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं सदस्य नवल किशोर प्रसाद समेत प्रदेशभर से समाजसेवियों ने भाग लिया। महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कलवार, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कलवार और निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video