July 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कमल गुप्ता एडवोकेट लगातार चौथी बार चुने गए इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

फीरोजाबाद। 
प्रतिष्ठित कर-अधिवक्ता श्री कमल गुप्ता एडवोकेट को एक बार फिर फिरोजाबाद इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। वह लगातार चौथी बार इस पद पर निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष के रूप में पिछले तीन कार्यकालों में किए गए शानदार कार्यों का ही परिणाम है कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया है। वह संभागीय कर अधिवक्ता फोरम, दबरई-मैनपुरी के को-चेयरमैन भी हैं। 

कमल गुप्ता एडवोकेट शिवहरे समाज एकता समिति, फीरोजाबाद के अध्यक्ष भी हैं और जिले में शिवहरे समाज को एकजुट करने की दिशा में उन्होंने सराहनीय प्रयास किए हैं। लगातार चौथी बार बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर फिरोजाबाद के शिवहरे समाजबंधुओं ने उन्हें बधाई दी है।

एक कुशल कर अधिवक्ता के रूप में प्रतिष्ठित कमल गुप्ता एडवोकेट 1992 से फीरोजाबाद में प्रेक्टिस कर रहे हैं, और उनकी फर्म केकेजी एंड कंपनी का कार्यालय सदर बाजार में स्थित हैं।  कुछ वर्षों से वह आगरा में भी प्रेक्टिस कर रहे हैं और यहां विजय नगर स्थित मोतीलाल नेहरू मार्ग पर उनकी फर्म का कार्यालय है। मूल रूप से फीरोजाबाद के रहने वाले श्री कमल गुप्ता एडवोकेट पुत्र श्री ओमप्रकाश शिवहरे वर्तमान में आगरा में ए-8,ए-0, केआर नगर, महर्षिपुरम में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। उनके पुत्र श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट लॉ करने के बाद न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक

    समाचार

    वडोदरा निवासी श्रीमती कृष्ण कुमारी गुप्ता ‘शिवहरे’ की उठावनी

    समाचार

    आगरा में मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह की तैयारी

    समाचार

    फिरोजाबादः श्री रामरूप गुप्ता (शिवहरे) की उठावनी 22 मई

    समाचार, समाज

    परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म के लिए फिरोजाबाद में

    समाचार, समाज

    आगरा में परिचय सम्मेलन को लेकर फिरोजाबाद के शिवहरे