April 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

11 साल के बेटे की मां किरन गुप्ता बनीं मिसेज बंगाल इंडिया; होममेकर जो एंटरप्रोन्योर बनने के बाद मॉडलिंग में उतरी

सिलीगुड़ी।
होममेकर, मदर, एंटरप्रोन्योर, सोशल वर्कर, मॉडल और अब मिसेज बंगाल इंडिया-2022, यही सबसे संक्षिप्त परिचय मुमकिन हो सका है सिलीगुड़ी की किरन गुप्ता का। 11 साल के एक बेटे की मां होने के बावजूद किरन गुप्ता का जीवन के प्रति उमंग, उत्साह और आशावाद देखते ही बनता है और यही बात उनके आकर्षक व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती है। 

किरन गुप्ता ने बीती 31 जुलाई को बंगाल इंडिया सौंदर्य स्पर्धा में मिसेज बंगाल इंडिया का ताज पहना, जिसका ग्रांड फिनाले सिलीगुड़ी के एक होटल में हुआ। स्पर्धा में पूरे बंगाल से 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और कई राउंड के बाद चुनी गई महिलाएं ही ग्रांड फिनाले में पहुंच सकीं। इनमें भी किरन गुप्ता ने बाजी मार ली। इससे पहले वर्ष 2020 में हुई एक स्पर्धा में वह मिसेज सिलीगुड़ी (डायरेक्टर्स च्वाइज) और इसी वर्ष मार्च में गंगटोक (सिक्किम) में आयोजित मिसेज नार्थ ईस्ट-इंडिया 2022 स्पर्धा में रनरअप रनरअप चुनी गईं थी।

गंगटोक (सिक्किम) निवासी एक्सपोर्टर पिंकू कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती किरन गुप्ता का परिवार (मायका) मूल रूप से छपरा का रहने वाला है। उनका जन्म भी छपरा का ही है। उनके पिता स्व. श्री आनंद प्रसाद गुप्ता वर्षों पहले अपने कारोबार के सिलसिले में सिलीगुड़ी शिफ्ट हो गए थे। किरन गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा  कर्शियांग (दार्जिलिंग) के एक बोर्डिंग स्कूल में हुई। उन्होंने सिलीगुड़ी के ज्ञानज्योति कालेज से मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है। 
किरन गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि आज के दौर में हर महिला को कई भूमिकाओं का एक साथ निर्वहन करना होता है। शादी के बाद वह बेटे की परवरिश में व्यस्त रही। बेटा कुछ बड़ा हो गया तो अपने सपनों को साकार करने और जीवन में कुछ कर गुजरने ख्वाहिश फिर मचलने लगी। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने टाइल्स कारोबार में अपना हाथ बढ़ाया और सिलीगुड़ी में टाइल्स का शोरूम स्थापित किया। इस बीच कोरोनाकाल में कारोबार प्रभावित होने के कारण उनके पति भी सिलीगुड़ी आ गए और उनके काम में कारोबार बंटाने लगे। 2020 में किरन ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा, और पहली बार मिसेज सिलीगुड़ी स्पर्धा में भाग लिया। यहीं से मॉडलिंग के क्षेत्र में उनका करियर शुरू हो गया। 
‘ब्यूटी विद ब्रेन’किरन गुप्ता ने बताया कि कारोबार में पति का साथ मिलने के बाद तरक्की हुई और हाल ही में उन्होंने टाइल्स का प्लांट भी शुरू कर दिया है। इस बीच टाइमैक्स घड़ी के लिए शूट किया। उनके पास साड़ी कई अन्य विज्ञापनों में भी काम करने के कई प्रस्ताव हैं।  किरन गुप्ता का 11 वर्षीय बेटा शिरीष गुप्ता सिलीगुड़ी के ही डान बास्को स्कूल में सातवीं का छात्र है। किरन गुप्ता सिलीगुड़ी में कलवार महिला मंडल की सदस्य हैं और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। हाल ही में सिलीगुड़ी में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के कलचुरी एकता महासम्मेलन में उन्होने मंचीय प्रस्तुति दी थी। फिटनेस फ्रीक किरन गुप्ता रोज एक्सरसाइज करती हैं, और हैल्दी लाइफस्टाइल जीती हैं। डांस उनका पैशन है। उनका कहना है कि समाज में महिलाओं की भूमिका तेजी से बदल रही है, उनके सामने नई चुनौतियां हैं। हर महिला को अपनी तरह से इन चुनौतियां का सामना करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    सास की कुर्सी पर बहू; गोरखपुर की चारू चौधरी

    समाचार

    वडोदरा निवासी श्रीमती कृष्ण कुमारी गुप्ता ‘शिवहरे’ की उठावनी

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    समाचार

    एकता परिषद ने अरविंद गुप्ता का किया अभिनंदन; सातवीं

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    वुमन पॉवर, समाचार

    सास की कुर्सी पर बहू; गोरखपुर की चारू चौधरी

    समाचार

    वडोदरा निवासी श्रीमती कृष्ण कुमारी गुप्ता ‘शिवहरे’ की उठावनी

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता