May 15, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

कोटाः जवान हो गई 150 वर्ष पुरानी संस्था; युवा समाजसेवी विकास मेवाड़ा चुने गए ‘मेवाड़ा कलाल संस्थान’ के अध्यक्ष; सभी पदों पर हुए चुनाव

कोटा।
कोटा के युवा समाजसेवी श्री विकास मेवाड़ा को 150 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘मेवाड़ा कलाल संस्थान’ का अध्यक्ष चुना गया हैं। संस्था के द्विवार्षिक चुनाव में श्री रामचंद्र मेवाड़ा महामंत्री और श्री रामेश्वर सरोंजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। विकास मेवाड़ा ने शिवहरेवाणी के माध्यम से सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार जताते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से समाजहित में काम करने का संकल्प व्यक्त किया है। कोटा में कलाल समाज के प्रमुख संगठन ‘हैहय क्षत्रिय कलाल सभा’ के अध्यक्ष श्री राहुल पारेता ने श्री विकास मेवाड़ा के निर्वाचन पर हर्ष व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी हैं।

आपको बता दें कि ‘मेवाड़ा कलाल संस्थान’ कोटा शहर में रहने वाले कलाल समाज के लोगों की 150 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित संस्था है। संस्था के मुकाम का अंदाजा इसी से हो जाता है कि कलाल समाज के गणमान्य बंधु ही इसका सदस्य बनने की पात्रता प्राप्त कर पाते हैं। संस्था के गुमानपुरा कार्यालय में बीते रोज नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें श्री विकास मेवाड़ा को अध्यक्ष चुना गया। उन्हें 60 मत मिले और वह 24 मतों से विजयी घोषित किए गए। उनका कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। वहीं महामंत्री पद पर रामचद्र मेवाड़ा 33 मतों से जीते। उन्हें कुल 63 मत मिले थे। इनके अलावा राहुल मेवाड़ा (रामू) उपाध्य़क्ष, हरीशंकर मेवाड़ा कोषाध्यक्ष, हरिओम मेवाड़ा संगठन मंत्री, मुकेश मेवाड़ा सांस्कृतिक मंत्री, प्रमोद सरोंजा उपमंत्री, अखिलेश मेवाड़ा अतिरिक्त मंत्री, मधुसूदन मेवाड़ा ऑडीटर और उत्तम मेवाड़ा खेल-कूद मंत्री निर्वाचित हुए।

धर्मवीर मेवाड़ा, चेतराम मेवाड़ा, सत्यप्रकाश मेवाड़ा, अनिल सरोंजा, मूलचंद मेवाड़ा, विनोद सरोंजा, सुधीर सरोंजा, सुरेश कुमार मेवाड़ा, गजेन्द्र सरोंजा, विजय कच्छावा और दुर्गाशंकर मेवाड़ा को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि महेंद्र मेवाड़ा, माधोलाल वर्मा, हरगोविंद मेवाड़ा, नीलकंठ मेवाड़ा, रमेशचंद्र सरोंजा, केवलकृष्ण मेवाड़ा, बृजराज मेवाड़ा, विरेन्द्र कुमार मेवाड़ा, नंदकिशोर मेवाड़ा, राजेन्द्र जायसवाल वरिष्ठ सदस्य मण्डल निर्वाचित हुए। निर्वाचन प्रक्रिया में मौजूद रहे हैहय क्षत्रिय कलाल सभा के अध्यक्ष राहुल पारेता, कोषाध्यक्ष नरेश तलाइचा, उपमंत्री आनंद मेवाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य शान्ति सुवालका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम पारेता, सहवरित सदस्य फूलचंद पारेता आदि ने अध्यक्ष श्री विकास मेवाड़ा सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का साफ़ा बँधवाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
30 वर्षों से सेवा कार्य कर रहे विकास मेवाड़ा
रिटायर्ड सरकारी अधिकारी श्री मदन मोहन मेवाड़ा एवं गृहणी श्रीमती अमिता मेवाड़ा के पुत्र श्री विकास मेवाड़ा छात्रजीवन से सामाजिक कार्यों और राजनीति में सक्रिय हो गए थे। वह बहुत कम आयु में आरएसएस से जुड़े, और इसी दौरान वह वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओम बिड़ला के संपर्क में आए जो वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष हैं। श्री मेवाड़ा बीते लगभग 30 वर्षों से श्री बिड़ला के साथ पार्टी और समाज के लिए काम कर रहे हैं। वह भाजपा युवा मोर्चा मे भी कई पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान मे वह कोटा कराटे एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं। कलाल समाज में सामाजिक कार्यों के लिए उनकी पहचान अखिल भारतीय स्तर पर है। विकास मेवाड़ा की पत्नी श्रीमती जैस्मिन मेवाड़ा भी सामाजिक कार्यों औऱ राजनीति में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। वर्तमान में वह भाजपा महिला मोर्चा कोटा की अध्यक्ष हैं। बीते कोरोनाकाल के दौरान मेवाड़ा दंपति ने जनसेवा और सहायता की शानदार मिसाल कायम की। चाहे जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने की बात हो या दवा-ऑक्सीजन, कोरोना काल में विकास मेवाड़ा किसी कार्य में पीछे नहीं हटे। उनकी एक पुत्री है केशवी, जो कोटा में अपनी पढ़ाई कर रही है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video