January 28, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत समाचार

श्री जयनारायण चौकसे के जन्मदिन पर एलएनसीटी समूह ने मनाया ‘फाउंडर्स डे’; उत्कृष्टता का अभिनंदन, ड्रोन क्लब का उदघाटन

भोपाल।
प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद एवं प्रतिष्ठित शिक्षण प्रतिष्ठान ‘एलएनसीटी समूह’ के चेयरमैन और ‘एलएनसीटी यूनीवर्सिटी’ के कुलाधिपति श्री जयनारायण चौकसे का 76वां जन्मदिन शुक्रवार को समूह के सभी संस्थानों में फाउंडर्स डे के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी समूह, एलएनसीटी यूनीवर्सिटी, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनीवर्सिटी, एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, ऋषिराज डेंटल कालेज में संस्थापक के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आपको बता दें कि 2 फरवरी को श्री चौकसे का जन्मदिन होने के साथ ही एलएनसीटी समूह की स्थापना दिवस भी है। 30 वर्ष पूर्व श्री चौकसे ने इसी दिन एलएनसीटी ग्रुप के पहले शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया था। श्री चौकसे के जन्मदिन पर श्यामला हिल्स स्थित उनके निवास पर सुबह से ही हलचल शुरू हो गई थी। उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए समूह के फैकल्टी सदस्यों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों का तांता शुरू हो गया। श्री चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त किया। एलएनसीटी यूनीवर्सिटी में फाउंडर्स डे सेलिब्रेशन में समूह के भोपाल, बिलासपुर, जबलपुर, इंदौर स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और एलएन मेडिकल कालेज और जेके हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, शिक्षकों और कर्मचारियों की उत्कृष्टता का अभिनन्दन, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के साथ नगद धनराशि उसी समय ऑनलाइन ट्रांसफर द्वारा प्रदान की गई। श्री चौकसे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र 30 वर्ष पूर्ण करने पर एलएनसीटी परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं। छात्रों और शिक्षकों से शिक्षा, उत्कृष्ट कार्यों, तकनीकी ज्ञान, शोध कार्यों, सामाजिक कार्यों से अपने पेरेंट्स, संस्था, परिवार और राष्ट्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। श्री चौकसे की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपना-अपना काम पूर्ण मनोयोग और मेहनत से करने का आह्वान किया।


श्री चौकसे के सुपुत्र एलएनसीटी समूह के सचिव डा. अनुपम चौकसे ने समूह के चेयरमैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर नवाचार, शोध, पेटेंट, ज्ञान व तकनीक में तीव्र परिवर्तन से अपने आपको अपडेट करने व नए कौशल सीखने का आह्वान किया। यूनीवर्सिटी के डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी ने श्री चौकसे के व्यक्तित्व से अनुशासन और इच्छाशक्ति जैसे गुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया। श्री चौकसे की पुत्रवधु समूह की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती श्वेता चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समूह के सभी संस्थानों के प्राचार्य, डायरेक्टर, ओएसडी, रजिस्ट्रार, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
इस दौरान एलएनसीटी ग्रुप मुख्यालय में रैफ्टोनिक्स के साथ ड्रोन ट्रेनिंग क्लब का उदघाटन भी किया था। यूनीवर्सिटी परिसर में श्री जयनारायण चौकसे ने फीता काटकर ड्रोन ट्रेनिंग क्लब का शुभारंभ किया। यूनीवर्सिटी परिसर में संगीतमयी शाम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान श्री चौकसे से आकर्षक बर्थडे केक भी कटवाया गया। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video