August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

फंस गए मनोज मुंतशिर; इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमा करेगी जायसवाल बुद्धिजीवी परिषद; कलचुरी समाज ने कई जगह दिए ज्ञापन

भोपाल/सागर/इलाहाबाद
कलचुरी कलार समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के लिए फिल्मी गीतकार एवं लेखक मनोज मुंतशिर का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को भोपाल, सागर और रायगढ़ में कलचुरी समाजबंधुओं ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर मनोज मुंतशिर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संभावना है कि आने वाले दिनों में यह विरोध और तीव्र होगा। इस बीच, इस बीच, प्रयागराज के जायसवाल बुद्धिजीवी परिषद के अध्यक्ष कमलेंद्र जायसवाल ने बताया कि उनका संगठन मनोज मुंतशिर के खिलाफ जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमा करेगा। 

सागर में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निखिल चौकसे के नेतृत्व में कलचुरी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक तरूण नाइक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें मनोज मुंतशिर पर कलचुरी समाज की भावनाएं आहत करने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पंकज मुखरया, अनिल चौकसे, जतिन चौकसे, राकेश राय, राजेश राय, बलराम राय, शैलेंद्र राय, अजीत चौकसे, मनोज राय, निक्की राय, शुभम राय, गोविंद राय, रोशन राय, नरेश राय, सहित सागर कलचुरी कलार समाज के अनेकों स्वजातीय बंधु शामिल थे।

भोपाल में कलचुरी सेना के अध्यक्ष कौशल राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर को ज्ञापन देकर मनोज मुंतशिर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी समाज के आराध्यों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की हिम्मत न जुटा सके। प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद राय, वीर सिंह राय, प्रमोद जायसवाल, भगवत जायसवाल, जीतू राय, अंकुश सूर्यवंशी और दीपिका जायसवाल शामिल थे। इस बीच भोपाल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश महामंत्री युवराज सिंह राय ने निशातपुरा थाने में मनोज मुंतशिर के ज्ञापन दिया है। वहीं रायगढ़ के खिड़कीपुर में कलचुरी सेना के हीतेश गुरगेला, प्रवीण वर्मा और जगदीश गुरगेला समेत कई समाजबंधुओं ने एएसपी मनकामना प्रसाद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। 
फिलहाल यह मुद्दे तेजी पकड़ता जा रहा है। कलचुरी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठन इस मुद्दे को मनोज मुंतशिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण