November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

ललितपुर में विंधेश्वरी माताजी मंदिर में 28 को सात जोड़ों का सामूहिक विवाह, पांच हजार स्वजातीय बंधु शामिल होंगे, कलचुरी संत देंगे आशीर्वाद

ललितपुर।
ललितपुर के डोगरीकलां स्थित विंधेश्वरी धाम में गुरुवार को दसवें विशाल सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सात जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए कलचुरी संतों के साथ ही सम्मानित अतिथियों का आगमन शुरू हो गया है। अतिथियों को आज रात ललितपुर के ही होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार अलसुबह सभी को गाड़ियों से बिंदेश्वरी धाम ले जाया जाएगा, जहां सुबह आठ बजे से सामूहिक विवाह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
कलचुरी महासभा ललितपुर के महामंत्री शालिकराम राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि कार्यक्रम में करीब 5 हजार स्वजातीय बंधुओं के आने की संभावना है और उसी हिसाब से भोजन व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। ये व्यवस्थाएं डोगरीकलां के ग्रामप्रधान श्री ओमप्रकाश राय एवं श्री दशरथ राय की ओऱ से की जा रही हैं, जिसकी देखरेख आयोजन समिति के पदाधिकारी करेंगे। बता दें कि ललितपुर नगर से 35 किलोमीटर दूर डोगरीकलां विंधेश्वरी माताजी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है जिसे विंधेश्वरी धाम के नाम से भी जाना जाता है। पूर्व सांसद सुजानसिंह बुंदेला के प्रयास से पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर परिसर को भव्य रूप दिया गया है। 

शालिकराम राय ने बताया कि महासभा की ओर से यह दसवां सामूहिक विवाह है, अंतिम सामूहिक विवाह 2017 में हुआ था, जिसमें 33 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे थे। इस बार सात जोड़ों का ही विवाह कराया जा रहा है जो बीना, खुरई, टीकमगढ़, सागर, अशोकनगर आदि जगहों से हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि विवाह के लिए जोड़ों का रजिस्ट्रेशन अंतिम समय तक किया जाएगा। लेकिन, सात के बाद जिन जोड़ों का रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हें सुहाग का सारा सामान तो भेंट किया जाएगा लेकिन अन्य उपहार मैनेज नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी जोड़ों को बेड-बिस्तर, सोफा सेट, कूलर, पंखा, मिक्सी, फ्रिज, अलमारी, कुर्सी आदि सामान के साथ ही शादी-सुहाग का सामान जैसे पायल, बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, साड़ी, पूजा व चढ़ाए का सामान भेंट करने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि महासभा ने जनपद ललितपुर और आसपास के शहरों में स्वजातीय बंधुओं को कार्ड वितरित किए थे, और इस दौरान उनसे प्राप्त धनराशि से ही इस आयोजन की व्यवस्था की जा रही है। समारोह में लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, आगरा,  झासी छतरपुर, इटारसी, ग्वालियर, भोपाल ,इन्दौर, उज्जैन अशोकनगर टीकमगढ,सागर आदि जगहों से समाज के प्रतिनिधि भी भाग लेने आ रहे हैं। इनका आगमन बुधवार शाम से शुरू हो गया है। सभी अतिथियों को रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था विभिन्न होटलों में की गई है। 

महासभा के महामंत्री ने बताया कि समारोह में समाजहित में उल्लेखनीय योगदान करने वाले समाजसेवियों को ‘कलचुरी रत्न’ सम्मान से विभूषित किया जाएगा, वहीं सभी अतिथियों को ‘कलचुरी-गौरव’ सम्मान प्रदान किया जाएगा। कलचुरी महासभा ललितपुर के अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज राय ने सभी समाजबंधुओं से सामूहिक विवाह कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेने औऱ सहयोग करने की अपील की है। 
सामूहिक विवाह में समाज के संतों श्री श्री 1008 श्री महामंडलेशवर श्री संतोषानंद महाराज (अवधूत आश्रम हरिद्धार),  संत श्री हरिहर दास जी महाराज (वृन्दावन धाम),  संत श्री पूर्णानंद जी सरस्वती महाराज (इंदौर),  आचार्य श्री विनोद शास्त्री जी (श्री कार्तवीर्य नक्षत्र ज्योतिष संस्थान हाथरस यूपी) और अशोक आनंद जी (कार्तवीर्य सहस्त्रबाहू जी पुराण व पुस्तक लेखक ,मुद्रक जबलपुर), संत दिव्यागिरी जी महाराज (लखनऊ), स्वामी ओमप्रकाश जी (दिल्ली), संत श्री हरीश जायसवाल (ग्वारीघाट, जबलपुर), संत श्री मनोहरदास (पंजाब) को आमंत्रित किया गया है। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video