November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नागपुर में 30 जनवरी को मेहंदी रस्म और सत्यनारायण कथा, 31 को बैंड-बाजा-बारात

नागपुर।
नागपुर में स्व. श्रीमती आशादेवी गोविंदप्रसाद जायसवाल की स्मृति में होने वाले कलचुरी समाज के सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। 30 जनवरी की दोपहर को मेहंदी उत्सव और सत्यनारायण कथा के साथ इस आयोजन का शुभारंभ हो जाएगा। 31 जनवरी की सुबह से निर्मला सेलिब्रेशन लॉन में बैंड-बाजा-बारात की धूम रहेगी, जहां कलचुरी कलार समाज के 19 जोड़े अग्नि के फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। देशभर से पधार रहे प्रतिष्ठित समाजबंधु नवयुगलों को आशीर्वाद देंगे। 

आपको बता दें कि कलचुरी समाज के गौरव, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दीपक जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीप्ति दीपक जायसवाल के संयोजन में होने वाले इस सालाना उत्सव ने पूरे देश में विशेष ख्याति अर्जित की है। कलचुरी एकता सर्ववर्गीय संघ नागपुर के बैनर तले श्री दीपकजी जायसवाल की स्वर्गीय माताजी श्रीमती आशादेवी गोविंद प्रसाद जायसवाल की स्मृति में यह सातवां निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन है। खास बात यह है कि यह आयोजन हमेशा अपनी भव्यता, समाज कल्याण की नेकभावना और बेहतरीन प्रबंधन के लिए चर्चा में रहता है। बेशक, यह हरगिज आसान नहीं है, इसके पीछे पूरी आयोजन समिति की कड़ी मेहनत और लगन होती है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर फिक्रमंदी का आलम यह रहता है कि बीते करीब एक पखवाड़े से आयोजन समिति की निरंतर बैठकें कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। बीते रोज 28 जनवरी को भी समीक्षा बैठक की गई जिसमें कलचुरी एकता सर्ववर्गीय संघ नागपुर की कार्यकारिणी, वरिष्ठ समिति, महिला समिति, युवा समिति समेत आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।  
महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा अनूप राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि 30 जनवरी को दोपहर एक बजे से मेहंदी की मांगलिक रस्म होगी, जिसके सत्यनारायण की कथा का आयोजन है। जिसके बाद  तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की जाएगी।  यह सभी कार्यक्रम गोरेवाड़ा चौक पर मानकापुर रिंग रोड स्थित निर्मला सेलिब्रेशन लॉन पर होंगे जहां 31 जनवरी मंगलवार को सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन होना है। 
28 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक में अध्यक्ष श्री राजन कटकवार, सुरेश बोरेले, डॉ राजेश पशीने, महिला अध्यक्ष स्नेहा अनूप राय, विनोद कटकवार, संगीता उजवणे, मंगला पशीने, आभा कटकवार, भूमिका राय, अंजलि राय, कांता बोरेले, ज्योति पशीने, हिमानी करमेले, रजनी भारद्वाज, तन्नु पशीने, अजय मोहबे, करण उजवणे, देव पशीने, ममता पशीने, निकिता तुरहाटे, पलक खुबेले, अनिता मोहबे, सोनम आवलपाने, रानू पशीने, अभय कटकवार रेखा राजेंद्र राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video