April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मेजा के अजितेश जायसवाल बने युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष; युवाओं को एकजुट कर समाज के सशक्तीकरण का संकल्प जताया

लखनऊ।
प्रयागराज के युवा भाजपा नेता अजितेश जायसवाल को ‘युवा मंच’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। युवा मंच के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं बहराइच की भाजपा विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल और विशिष्ट अतिथि पडरौना के भाजपा विधायक श्री मनीष जायसवाल ने इस मौके पर युवाओं को हर संभव सहायता देने व उनके विकास व उन्नयन के लिए सदैव उपलब्ध रहने का भरोसा दिया। 
आपको बता दें कि युवा मंच दरअसल राजनीतिक लक्ष्य से गठित कलचुरी कलार समाज का एक संगठन है जो समाज के युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ने के अभियान पर काम कर रहा है। पहले इसका नाम जायसवाल युवा मंच था लेकिन दो महीने पहले समाज के सभी वर्गों के युवाओं को जोड़ने के लिए इसका नाम ‘युवा मंच’ कर दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी के 56 जिलों से पहुंचे युवा कार्यकर्ताओं ने अजितेश जायसवाल को सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अजितेश जायसवाल ने कहा युवाओं को एकजुट करके समाज को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंस जायसवाल ने की, संचालन रवि जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज शिवहरे, दुर्गेश जायसवाल, मुकेश गुप्ता, डॉक्टर सिपीका जायसवाल, आदित्य सिंह, विनय जायसवाल सहित कलवार समाज के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।  
प्रयागराज की मेजा तहसील अंतर्गत चिलबिला के रहने वाले अजितेश जायसवाल एलएलबी शिक्षित हैं, और इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। छात्र-जीवन से ही भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और जायसवाल युवा मंच के संस्थापकों में हैं। शिवहरेवाणी से बातचीत में अजितेश जायसवाल ने दावा किया कि वह यूपी में 50 से अधिक जिलों के 2 लाख से अधिक युवाओं से फेस-टु-फेस मिल चुके हैं और 10 लाख से अधिक युवाओं के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हैं। उनका मानना है कि देश के युवा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ के सपने को साकार कर सकते हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    Close