November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

सम्मान से गदगद हुए मेधावी बच्चे; पीसीएस टॉपर रहे एसडीएम विपिन शिवहरे बोले- एंड्रॉयड मोबाइल से रहेंगे दूर तो पास आएगी सफलता

  • सहस्रबाहु जयंती के उपलक्ष में दाऊजी मंदिर सभागार में मेधावी छात्र-छात्रा समारोह
  • दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार अंक लाने वाले 28 बच्चों का सम्मान
  • विधायक विजय शिवहरे एवं एसडीएम विपिन शिवहरे को ‘शिवहरे गौरव’
  • कैलाश राय, सतीश जायसवाल एवं भगवान स्वरूप शिवहरे को ‘शिवहरे सेवा रत्न’
  • सुश्री प्रियंका गुप्ता एवं मुरैना की खुशबू शिवहरे को ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’
  • शिवहरेवाणी अगले वर्ष फरवरी-मार्च माह में आगरा में कराएगी परिचय सम्मेलन

आगरा।
आगरा के शिवहरे समाज ने भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव शिक्षा और सेवा के जश्न के रूप में मनाया। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार अंक लाने वाले 28 स्वजातीय मेधावी बच्चों का सम्मानित किया गया। रीयल्टी टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ के फाइनल तक पहुंची सुश्री प्रियंका गुप्ता और एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा की टॉपर सुश्री खुशबू शिवहरे (मुरैना) को ‘शिवहरे प्रतिमा सम्मान’ दिया गया। सामाजिक सेवा के लिए श्री कैलाश राय (रायसेन), श्री सतीश जायसवाल (ग्वालियर) और श्री भगवान स्वरूप शिवहरे (आगरा) को ‘शिवहरे सेवा रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। 

भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रविवार को दाऊजी मंदिर सभागार में शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में सबसे खास रहा पहली बार दिया गया ‘शिवहरे गौरव’ सम्मान। जिन दो शख्सियतों का ‘शिवहरे गौरव’ सम्मान से अभिनंदन किया गया, वे शिवहरे समाज का गौरव होने के साथ ही सभागार में मौजूद मेधावी बच्चों के लिए मिसाल भी थे। मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से निर्वाचित विधायक श्री विजय शिवहरे ने और यूपी पीसीएस-2018 परीक्षा के टॉपर रहे सादाबाद (हाथरस) के एसडीएम श्री विपिन कुमार शिवहरे ने ‘शिवहरे गौरव सम्मान’ प्राप्त करने के बाद अपने-अपने संबोधन में पुरस्कृत बच्चों का मार्गदर्शन किया। एसडीएम श्री विपिन कुमार शिवहरे ने बच्चों को अपने बेहतर भविष्य के लिए एंड्रॉयड मोबाइल का मोह छोड़कर पढ़ाई पर केंद्रित रहने को कहा। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए श्री विपिन कुमार शिवहरे ने शिक्षा के लिए अपने संघर्ष और फिर करियर की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में खासकर आईएएस या पीसीएस जैसी प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं में सफलता के लिए सिलेक्टिव लेकिन डीप स्टडी करनी होगी और इसे अभी से अपनी आदत बना लें। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब कभी आप मुझसे मार्गदर्शन चाहें, रविवार को बेझिझक मुझे कॉल कर सकते हैं। वहीं विधायक श्री विजय शिवहरे ने कहा कि शिक्षा अनुशासन देती है और अनुशासन से ही सफलता सुनिश्चित होती है। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नियम, संयम के साथ निरंतर किए गए प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते। इससे पूर्व दोनों अतिथियों ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।

शिवहरे गौरव सम्मान के बाद मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हुआ। बीच-बीच में ‘शिवहरे सेवा रत्न’ और ‘शिवहरे प्रतिभा’ सम्मान भी दिए जाते रहे। लोगों के एकाकी जीवन में दांपत्य की खुशियां लाने का पवित्र अभियान चला रहे श्री कैलाश राय को अतिथियों ने ‘शिवहरे सेवा रत्न’ सम्मान प्रदान किया। श्री कैलाश राय ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना जायसवाल राय के साथ यह सम्मान प्राप्त किया। वहीं ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सतीश शिवहरे ने भी ‘शिवहरे सेवा रत्न’ से सम्मानित करने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगरा से उनका पुराना जुड़ाव रहा है और सामाजिक कार्यों में आगरा से सहयोग उन्हें मिलता है। दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने ‘शिवहरे सेवा रत्न’ सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में घोषणा की कि अब से हर साल इस मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में बच्चों को मैडल उनकी ओर से दिए जाएंगे।
विशिष्ट अतिथि सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन श्री सोनी शिवहरे ने अपने संबोधन में आयोजन के लिए शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेधावी बच्चों के सम्मान से समाज शिक्षा के लिए प्रेरित होता है और एक सशक्त समाज का निर्माण होता है। वरिष्ठ समाज सेवी श्री केके शिवहरे ने अपने संबोधन में समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों को उठाते हुए कहा कि एकता के बिना समाज सशक्त नहीं हो सकता। राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने अपने संबोधन में सम्मान समारोह के आयोजन के लिए युवा टीम की सराहना करते हुए आगामी वर्षों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने आगामी वर्ष के फरवरी या मार्च माह में एक विशाल परिचय सम्मेलन आगरा में आयोजित करने की घोषणा की, जिसका सभागार में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के साथ ही श्रीमती सुनीता शिवहरे (अध्यक्ष, आगरा जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति), श्री आशीष शिवहरे (महासचिव, दाऊजी मंदिर समिति), श्री बृजमोहन शिवहरे (संरक्षक, दाऊजी मंदिर),  श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई (वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोषाध्यक्ष, राधाकृष्ण मंदिर), श्री कमल गुप्ता एडवोकेट (अध्यक्ष, शिवहरे समाज एकता समिति, फिरोजाबाद), श्री सीमन्त साहू (शिवहरेवाणी), श्री विकास गुप्ता (ब्रज प्रांत सह-संयोजक, भाजपा), श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट (सचिव दाऊजी मंदिर), श्री अविरल गुप्ता (शिवहरेवामी), धर्मेश शिवहरे (दाऊजी मंदिर समिति), श्री मुन्नालाल शिवहरे (सराफा कमेटी) आदि ने भी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री सुगम शिवहरे ‘लल्लू’ को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान में क्या-क्या
मेधावी छात्र-छात्रा सम्मानः- एक मैडल, सर्टिफिकेट (फ्रेम्ड), पेन सेट और पुस्तक (महात्मा गांधी की आत्मकथा-सत्य के प्रयोग)
शिवहरे गौरव सम्मानः अभिनंदन पत्र (डबल फ्रेम), दुशाला, नारियल, माला
शिवहरे सेवा रत्न सम्मानः अभिनंदन पत्र (डबल फ्रेम), दुशाला, नारियल, माला
शिवहरे प्रतिभा सम्मानः प्रशस्ति पत्र (डबल फ्रेम), माला

अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रहे दाऊजी मंदिर समिति की अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का परिचय एवं स्वागत उदबोधन शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक/संयोजक श्री अमित शिवहरे दिया, जबकि परिषद के अध्यक्ष श्री अंशु शिवहरे ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। अंत में सभी ने स्वरुचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में जहां वरिष्ठ समाजसेवी श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने भजन गाया, वहीं रेलवे में कार्यरत श्री संजीव शिवहरे ने किशोर कुमार का एक लोकप्रिय सांग गाकर लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में परिषद के महासचिव हिमांशु शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हर्षुल लकीराज शिवहरे, उपाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं सरजू गुप्ता ‘काके’, सचिव वरुण गुप्ता एडवोकेट एवं सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला भाई’, सह कोषाध्यक्ष अंकित शिवहरे, उदय शिवहरे, सुगम शिवहरे लवली समेत पूरी टीम ने संभाली।

समारोह में सम्मानित मेधावी बच्चों के नाम निम्न प्रकार हैः-

दसवीं के मेधावी बच्चे
जयेश्वरी शिवहरे पुत्री श्री धर्मेश शिवहरे 
कृष्णा गुप्ता पुत्र राममोहन गुप्ता 
प्रस्तुति गुप्ता पुत्री श्री रवि गुप्ता 
रिषिता शिवहरे पुत्री श्री वीरेंद्र शिवहरे 
सर्वज्ञ शिवहरे पुत्र श्रीकृष्ण शिवहरे 
अनुराग शिवहरे पुत्र श्री रवि शिवहरे 
तनिष्का शिवहरे पुत्री श्री विकास शिवहरे 
महिमा शिवहरे पुत्री श्री विकास गुप्ता 
अर्चित शिवहरे पुत्री श्री बृजकिशोर शिवहरे 
अंबिका शिवहरे पुत्री श्री अजय कुमार 
श्रेया शिवहरे पुत्री श्री मनीष शिवहरे 
सृष्टि शिवहरे पुत्री श्री आकाश शिवहरे 
हर्ष शिवहरे पुत्र श्री दीपक बाबू शिवहरे 
प्रथम शिवहरे पुत्र श्री बबलू शिवहरे 
आयुषी शिवहरे पुत्री श्री पंकज शिवहरे 
आर्यन शिवहरे पुत्र श्री अनूप कुमार शिवहरे 

12वीं के मेधावी बच्चे
कृष्णा गुप्ता पुत्र श्री संतोष कुमार गुप्ता 
ओम शिवहरे पुत्र श्री संजीव शिवहरे 
यश गुप्ता पुत्र श्री सौरभ गुप्ता 
अंजलि गुप्ता पुत्री श्री राम गुप्ता 
भूमि शिवहरे पुत्री श्री बृजेंद्र शिवहरे 
आर्यन गुप्ता पुत्र श्री संजीव गुप्ता 
हर्ष गुप्ता पुत्र श्री प्रेमचंद गुप्ता 
अग्रिम गुप्ता पुत्र श्री विशाल गुप्ता 
नंदिनी शिवहरे पुत्री श्री बबलू शिवहरे 
कीर्ति शिवहरे पुत्री श्री अरविंद गुप्ता 
साक्षी शिवहरे पुत्री श्री मनोज कुमार शिवहरे 
सिद्धांत गुप्ता पुत्र श्री अजय गुप्ता 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video