आगरा।
सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन करते हुए शिवहरेवाणी जल्द ही पांचवे ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह’ का आयोजन करने जा रही है। शिवहरे समाज एकता परिषद व शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले आगरा-फिरोजाबाद के स्वजातीय बच्चों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
आपको बता दें कि गत वर्ष विशेष कारणों से यह कार्यक्रम नहीं हो सका था। लिहाजा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मेधावी बच्चों को भी इसी समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के दोनों शैक्षणिक सत्रों 2022-23 एवं 2023-34 में हाईस्कूल व इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी अंकतालिका, फोटो, माता-पिता के नाम, पता और आधारकार्ड की कॉपी शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक/संयोजक अमित शिवहरे (मो.नं. 9760885433) अथवा एडवोकेट वरुण गुप्ता (मो.नं.8393906969) को व्हाट्सएप कर सकते हैं। अमित शिवहरे ने बताया कि सम्मान समारोह दाऊजी मंदिर स्थित शिवहरे सभागार में होगा, कार्यक्रम की तिथि की घोषणा जल्द कर जाएगी।
समाचार
आगरा में शिवहरे समाज के मेधावी बच्चों का होगा सम्मान; आगरा-फिरोजाबाद के मेधावी भेजें प्रविष्टियां
- by admin
- May 11, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025










Leave feedback about this