April 26, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

चिचोली (बेतूल) में कलचुरी भवन के लिए विधायक ब्रह्मा भलावी ने दिए 10 लाख रुपये; नगर अध्यक्ष संतोष मालवीय ने किया एक लाख का ऐलान; भव्य सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव

चिचोली।
मध्य प्रदेश में बेतूल जिले के चिचोली नगर में भव्य कलचुरी भवन का सपना जल्द साकार हो जाएगा। बीते रोज (21 नवंबर) यहां आयोजित भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी ने कलचुरी भवन के निर्माण के लिए दस लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। इससे उत्साहित नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय ने भी लगे हाथ एक लाख रुपये की राशि देने का ऐलान कर दिया। समाजबंधुओं ने इन घोषणाओं का करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया। 
बाजार चौक स्थित आर्य समाज भवन प्रांगण में आयोजित समारोह में स्वजातीय प्रतिभा सम्मान और विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी हुआ। समारोह से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो जय स्तंभ चौक,  बस स्टैंड, दुर्गा चौक होते हुए बाजार चौक स्थित कार्यक्रम स्थल आर्यभवन पहुंची। इस दौरान जय स्तंभ चौक पर भगवान सहस्त्रबाहु के निर्माणाधीन प्रतिमास्थल पर ध्वजारोहण किया गया। रास्ते में जगह-जगह कलचुरी समाजबंधुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। 
आर्यभवन में कार्यक्रम का शुभारंभ कलचुरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम शिवहरे,  जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर मालवीय,  पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र जायसवाल, भूमि विकास बैंक के पूर्व जिला अध्यक्ष सदन आर्य,  नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, बटनु पटेल,  युवा कलार समाज के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य,  महेशदत्त आर्य, विजय आर्य, उमेश पेठे,  राहुल पटेल, जितेन्द्र पटेल, संजय आर्य, मुकेश मालवीय, महिला मंडल अध्यक्ष चिंता जायसवाल, रिंकू आर्य, अनिता आर्य  ने भगवान सहस्त्रबाहु के छाया चित्र के समक्ष पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
राजाराम शिवहरे ने अपने उदबोधन में समाजबंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थित पर हर्ष जताते हुए मांग रखी कि नगर में किसी मार्ग और चौराहे का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में एकता की भावना बढ़ रही है, आज सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव गांवों से नगरों और महानगरों तक में मनाई जाने लगी है। सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज को एकता का संदेश दिया और समाजहित में रचनात्मक कार्य करने की बात कही। समारोह में करियर और परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले उन युवाओं, छात्र-छात्राओं और विभिन्न क्षेत्रों की समाज का नाम रोशन करने वाली विशिष्ट स्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। स्वजातीय पत्रकारों और सामाजिक गतिविधियों में रचनात्मक योगदान करने वाले समाजबंधुओं को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ जिसमें युवाओं ने मंच पर आकर अपने परिचय दिए। मंच संचालन रमा संजय आर्य और योगेंद्र सूर्यवंशी ने किया। कलार समाज के अध्यक्ष संजय आर्य ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के विधिवत समापन की घोषणा की। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में