December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

विधायक मनीष जायसवाल अपने भाइयों की 25वीं सालगिरह पर कर रहे 25 बेटियों की शादी; कल अदभुत सामूहिक विवाह का गवाह बनेगा हजारीबाग

हजारीबाग।
झारखंड के हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल अपने दो भाइयों प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल के विवाह की 25वीं सालगिरह अनोखे अंदाज में मना रहे हैं। इस मौके पर वह निर्धन परिवार की 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने जा रहे हैं। मंगलवार को विधायक के घर पर सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया जिसके बाद परिवार के लोगों ने 25 बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाई। गुरूवार 14 दिसंबर को भव्य सामूहिक विवाह होगा। पूरे हजारीबाग में इसे लेकर चर्चाएं हैं और लोग 25 दूल्हों की बारात देखने के लिए लालायित हैं।
विधायक मनीष जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि सामूहिक विवाह में सभी 25 बेटियों को घर-गृहस्थी का जरूरी सामान भेंट किया जाएगा। साथ ही यदि दूल्हा बेरोजगार है तो उसे रोजगार मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। ऐसे दूल्हों को बैटरी रिक्शा (टोटो) भेंट किया जाएगा। सदर हजारीबाग के लोकप्रिय विधायक की इस पहल को लोग बहुत सराहा रहे हैं। सामूहिक विवाह डीपीएस स्कूल परिसर में होगा, जहां 25 अलग-अलग मंडप तैयार किए गए हैं। कोलकाता के सुविख्यात पंडित राघवेंद्र कुमार गौतम उर्फ राघव पंडित अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ विधि विधान से शादी संपन्न कराएंगे। परिसर में मनोरंजन का भी खासा इंतजाम किया गया है। 30 कलाकारों का एक जत्था यहां गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। कुल मिलाकर हजारीबाग के लोग इस आयोजन को लेकर खासे उत्सुक नजर आ रहे हैं। शहर में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है।

इससे पूर्व बीते रोज मंगलवार (12 दिसंबर) को विवाह स्थल डीपीएस मे ही मेहंदी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक के परिवार के लोगों ने दुल्हनों के हाथों में मेहंदी लगाई। इस दौरान महिलाओं ने मंगलगीतों पर नृत्य भी किया। मौके पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल और भाई प्रशांत जायसवाल एवं निशांत जायसवाल भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां मौजूद रहे। इससे पूर्व विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दोनों अनुजों की शादी सालगिरह के उपलक्ष्य में अपने घर पर सत्यनारायण कथा का धार्मिक आयोजन किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video