April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

एमएलसी विजय शिवहरे ने सदन में जोरदारी से रखी अपनी बात; आगरा फिरोजाबाद के लिए बजट प्रावधानों पर योगी का जताया आभार

लखनऊ/आगरा। 
आगरा-फिरोजाबाद से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे ने उच्च सदन में यूपी बजट 2023-24 पर चर्चा करते हुए आगरा और फिरोजाबाद के विकास के लिए किए प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। विधान परिषद में श्री विजय शिवहरे का यह पहला भाषण था, और उन्होंने चिर-परिचित ओजपूर्ण शैली में अपनी बात को बड़े प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। 

शुक्रवार को बजट सत्र का समापन हो गया जिसके बाद श्री विजय शिवहरे ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इससे पूर्व गुरुवार को उच्च सदन में बजट पर चर्चा के दौरान श्री विजय शिवहरे ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में योगी सरकार की उन तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया जिनके लिए इस बजट में बड़े प्रावधान किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण से जुड़ी तमाम योजनाएं, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, ओबीसी कन्याओं की सामूहिक विवाह योजना, छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण, चिकित्सा शिक्षा, किसान पेंशन योजना, फसल बीमा योजना, गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर की गई घोषणाओं का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए श्री विजय शिवहरे ने दावा किया कि प्रस्तुत बजट न केवल यूपी के सभी जिलों में विकास की गंगा बहाएगा, बल्कि भारत को 5 ट्रिलियन डालर की इकोनमी बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। 

श्री विजय शिवहरे ने कहा कि मैं आगरा से आता हूं, जहां विकास कार्यों के लिए बजट में 465 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही मेरे ही निर्वाचन क्षेत्र फिरोजाबाद में चूढ़ी उद्योग के लिए बजट प्रावधानों का भी मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रदेश भयमुक्त, दंगा मुक्त और माफियामुक्त हो रहा है। हाल ही में ग्लोबल समिट में आए बड़ी मात्रा में निवेश प्रस्ताव इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं। श्री विजय शिवहरे ने जिस आत्मविश्वास और बेबाकी से अपनी बात को सदन में रखा, उसकी सराहना स्वयं सभापति ने भी की। आगरा में विजय शिवहरे फैन्स क्लब ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि हमारे प्रिय नेता ने विधानपरिषद में अपने पहले ही भाषण में आगरा का दिल जीत लेने का काम है। युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे ने  कहा कि आगरा को विजय शिवहरे के रूप में एक सशक्त आवाज मिली है जो उत्तर प्रदेश की विधायिका में आगरा और फिरोजाबाद की जनता से जुड़े मुददों को मजबूती से उठाते रहेंगे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    वुमन पॉवर, समाचार

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे खन्ना को राज्यपाल ने

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    वुमन पॉवर, समाचार

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे खन्ना को राज्यपाल ने