April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्री मोहनलाल गुप्ता (लाला भाई) की उठावनी 16 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे से

—————-उठावनी सूचना———————

हमारे पूज्य श्री मोहनलाल गुप्ता (लाला भाई) पुत्र स्व. लाला विशंभरनाथ शिवहरे का निधन सोमवार दिनांक 14.12.2020 को हो गया है। उठावनी बुधवार दिनांक 16.12.2020 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक दाऊजी मंदिर, सदरभट्टी चौराहा, आगरा पर होगी। 
शोकाकुलः-
सुमनलता गुप्ता (पत्नी), 
संदीप गुप्ता-अंजलि, मयंक गुप्ता-स्नेहा (पुत्र-पुत्रवधु)
पूजा-राहुल गुप्ता (पुत्री-दामाद) 
मुन्नी देवी पत्नी स्व. श्री सतीशचंद्र शिवहरे (भाभी)
गोपालदास गुप्ता-विजयलक्ष्मी (अग्रज-भाभी)
संतोष साहू पत्नी स्व. श्री कामता प्रसाद ‘उदित साहू’ (चाची)
भोजराज शिवहरे-सावित्री देवी (चाचा-चाची)
सीमंत साहू-सरोजनी, सोम साहू-अमन (कजिन-अनुजवधु)
ऊषा शिवहरे पत्नी स्व. श्री मुकेश शिवहरे (भतीजाबहू)
राजेश शिवहरे-पुष्पा, योगेश गुप्ता ‘ भुल्लन’-सपना (भतीजे-बहू)
वंशिका, अंशिका (पौत्री),  समक्ष (पौत्र),
कृष्णा, शिवांश (धेवते)
एवं समस्त ‘शिवहरेवाणी’ परिवार
निवासः बी-8, आनंदपुरम, शाहगंज, आगरा। 
प्रतिष्ठानः-
रिद्धी-सिद्धी ओवरसीज, आगरा
कनक टूल्स, सदरभट्टी चौराहा, आगरा

————

आगरा। 
आनंदपुरम् निवासी श्री मोहनलाल गुप्ता (शिवहरे) नहीं रहे। वह 69 वर्ष के थे और महीनेभर से बीमार चल रहे थे। सोमवार सुबह रैन्बो अस्पताल के आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा 8-आनंदपुरम, शाहगंज स्थित उनके निवास से सुबह 10.30 बजे ताजगंज स्थित श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
श्री मोहनलाल गुप्ता पुत्र स्व. श्री विशंभरनाथ शिवहरे को ‘लालाभाई बिजली वालों’ के नाम से भी जाना जाता था। महीनेभर पहले उन्हें निमोनिया हुआ था और तभी से चिकित्सकों की निगरानी में थे। दो हफ्ते पहले उन्हें प्रभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें रामवेद अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती रही और निमोनिया फाइब्रोसिस की गंभीर स्टेज पर पहुंच गया। बीते रोज बेहद नाजुक स्थिति में उन्हें रैन्बो अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां सोमवार सुबह छह बजे उनका निधन हो गया। 
मूल रूप से 13/313 गुजराती पाड़ा, नाई की मंडी निवासी श्री मोहनलाल शिवहरे वर्तमान में अपने परिवार के साथ आनंदपुरम में रह रहे थे। वह अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती बेबी और दो पुत्रों संदीप (सोनू) एवं मयंक (मिक्कू) के परिवारो को बिलखता छोड़ गए हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में