बानमोर (मुरैना)।
मुरैना जिले के बानमोर निवासी श्री मुन्नालाल शिवहरे पुत्र स्व. श्री ओछेलाल शिवहरे का निधन हो गया है। वह 85 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार दिनांक 27.07.2023 को शाम करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार दिनांक 28.07.2023 को सुबह 7 बजे उनके निवास से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शोकाकुलः-
लालचंद शिवहरे (भाई)
राजेंद्र शिवहरे, विनोद शिवहरे, योगेश शिवहरे (पुत्रगण)
निवासः- एबी रोड, बानमोर (मुरैना)।
संपर्कः-9165889555 (योगेश शिवहरे)
समाचार
मुरैनाः बानमोर के श्री मुन्नालाल शिवहरे का निधन; अंतिम यात्रा 28 जुलाई को सुबह 7 बजे
- by admin
- July 27, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago










Leave feedback about this