—–परिवार की ओर से शोक संदेश—–
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय श्री अंशुल शिवहरे पुत्र श्री दिनेश शिवहरे (सराय वालों) का आकस्मिक निधन गुरुवार, दिनांक 18.01.2024 को हो गया है। उठावनी शुक्रवार, दिनांक 19.01.2024 की अपराह्न 3 से शाम 4 बजे ‘उत्सव वाटिका (प्रेमी नर्सिंग होम के सामने), पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मुरैना’ में होगी।
शोकाकुलः-
आरव शिवहरे (पुत्र), मोहिनी शिवहरे (पत्नी)
चंद्रप्रकाश शिवहरे, रामेश्वर शिवहरे (दादा जी)
दिनेश शिवहरे (पिताजी)
जगदीश शिवहरे (ताऊजी)
मनोज शिवहरे, संजय शिवहरे, भारत शिवहरे, सुनील शिवहरे (चाचाजी)
अनिल, जितेंद्र , पवन, विक्की, गौरव, तनिष्क (भाई)
रितिका-सागर गुप्ता ’नगवाले, आगरा’ (बहन-बहनोई)
निवासः ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मुरैना।
फर्मः-ब्रज स्वीट्स एंड स्नैक्स मुरैना
संपर्कः- 7987239574, 9617132832
सुसराल पक्षः-
गौरव शिवहरे, सौरव शिवहरे (आगरा वाले)
Leave feedback about this