August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized वुमन पॉवर समाचार

Mother’s day special…चारों टॉपर बेटियों ने मां का माना आभार; किसी के लिए टीचर तो किसी के लिए प्रेरणा बनीं मां

नई दिल्ली।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दसवीं और 12वीं की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के अब तक के घोषित रिजल्ट में बेटियों की बड़ी कामयाबी ने संपूर्ण कलचुरी समाज को गौरवान्वित करने का काम किया है। दसवीं की नेशनल टॉपर शांभवी जायसवाल और एमपी टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने जहां शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वहीं 12वीं की यूपी टॉपर महक जायसवाल ने 97.2 प्रतिशत और बिहार टॉपर प्रिया जायसवाल ने भी 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन सबसें जो कॉमन बात यह है कि चारों ही छोटे शहरों से हैं, और उन्होंने किसी कोचिंग या ट्यूशन के बगैर केवल सेल्फ स्टडी के बल पर यह कामकाबी हासिल की है। एक और समानता यह है, कि इन चारों बेटियों की सफलता में इनकी मां का बड़ा हाथ रहा है। मदर्स डे पर मां के लिए इन बेटियों के उदगारः-
100 प्रतिशत लाने वाली शांभवी जायसवाल बोली-मां ने दूर किए हर डाउट
झारखंड के जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल ने आईसीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि लोयोला स्कूल की इस मेधावी छात्रा ने सेल्फ स्टडी के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। शांभवी के पिता अभिषेक जायसवाल, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि मां ओजस्वी शंकर मणिपाल ह़ॉस्पिल कालेज में वरिष्ठ गायनोकोवॉजिस्ट हैं। शांभवी कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती है। शांभवी अपनी सफलता में मां के योगदान को प्रमुख मानती हैं। वह कहती हैं कि मां के मार्गदर्शन में उसने हर विषय की गहराई से पढ़ाई की। मां ने उसके हर सवाल का जवाब दिया और हर डाउट क्लीयर किया।
यूपी टॉपर महक जायसवाल ने कहा- मां के संघर्ष ने जगाई लगन
प्रयागराज के कनेहटी गांव की महक जायसवाल ने यूपी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में टॉप किया है। प्रयागराज की महक ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। भुलाई का पुरा स्थित बच्चा राम यादव इंटर कालेज की छात्रा महक के पिता शिवकुमार जायसवाल कनेटी से करीब 65 किलोमीटर दूर कोशांबी जिले के पोखराज में पान की छोटी सी टपरी चलाते हैं। महक बताती हैं कि उसकी मां श्रीमती कुसुम जायसवाल वैसे तो साधारण गृहणी हैं लेकिन बच्चों की शिक्षा को लेकर बहुत सजग हैं। तमाम आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने घर की किसी भी जरूरत पर हमारी पढ़ाई को प्राथमिकता दी, और हमारी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी।
एमपी टॉपर प्रज्ञा जायसवाल से मां ने कहा था-मम्मी-पापा की गाइडेंस काम आई
मध्य प्रदेश के सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल करने का कारनामा किया है। सिंगरौली में ग्योरियस पब्लिक हाईस्कूल की स्टूडेंट प्रज्ञा जायसवाल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। प्रज्ञा का कहना है कि वह बड़े होकर सिविल सर्वेंट बनना चाहती हैं। प्रज्ञा के पिता श्री विनय कुमार जायसवाल और मम्मी श्रीमती शशिकला जायसवाल, दोनों ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वह बताती हैं कि मम्मी-पापा ने उसे नंबर की चिंता न कर पूरा मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। दोनों ने पढ़ाई मे उसकी मदद की, जिसके चलते उसे कभी ट्यूशन की जरूरत महसूस नहीं हुई।
बिहार टॉपर प्रिया जायसवाल ने कहा- मां ने प्रेरित किया, दीदी ने तैयारी कराई
पश्चिमी चंपारण जिले के एक किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने बिहार बोर्ड टॉप किया। प्रिया ने विज्ञान संकाय में 484 (96.8 प्रतिशत) अंक हासिल किए, हालांकि वह तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) की ओवरऑल टॉपर भी हैं। प्रिया आगे डाक्टर बनना चाहती है, और इसके लिए नीट की तैयारी करेगी। प्रिया के पिता संतोष जायसवाल किसान हैं, मां रीमा देवी गृहणी हैं। प्रिया बताती है कि मां ने हमेशा उसे लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, औऱ बड़ी बहन प्रीती ने उसे परीक्षा की तैयारी कराई जो खुद भी बिहार बोर्ड में चौथी रैंक पर रही थीं। प्रिया को कैमेस्ट्री में 100 में से 100 अंक मिले हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के