आगरा।
सेंट एंथनीज की छात्रा जयेश्वरी शिवहरे ने बीते रोज घोषित आईएससी (12वीं) परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आगरा जिले में तीसरी रैंक हासिल की है, जबकि ह्यूमैनिटीज (मानविकी) वर्ग में वह जिले की टॉपर हैं। कैलाशपुरी (हलवाई की बगीची) निवासी जयेश्वरी शिवहरे ने आईसीएसई (10वीं) परीक्षा में भी 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे जिसके लिए शिवहरेवाणी और शिवहरे समाज एकता परिषद के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया था।
शिवहरे दाऊजी मंदिर समिति के मंत्री श्री धर्मेश शिवहरे की पुत्री सुश्री जयेश्वरी शिवहरे भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। उनका अगला लक्ष्य दिल्ली यूनीवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में बीए (ऑनर्स) करने का है और इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की तैयारी में जुटी हैं। जयेश्वरी ने आईसीएसई (10वीं) तक की पढ़ाई सेंट कॉनरेड्स इंटर कालेज से की और 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया था। सेंट कॉनरेड्स कालेज ने इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया था। इसके बाद आईएससी (12वीं) के लिए उन्होंने सेंट एंथनीज में एडमिशन लिया। सुश्री जयेश्वर कालेज में अपनी नियमित उपस्थिति, कक्षा में मानसिक रूप से सौ फीसदी उपस्थिति और पढ़ाई पर फोकस के चलते अपने टीचर्स की फेवरेट स्टुडेंट है। बीते रोज घोषित आईएससी रिजल्ट में उसने पॉलिटिकल साइंस और मैथ्स में 100 में से 100 नंबर हासिल किए, इकोनॉमिक्स में 96, इंग्लिश में 96 और साइकोलॉजी में 94 अंक प्राप्त किए हैं।
मजे की बात यह है कि मैथ्स को छोड़कर बाकी सभी विषयों की तैयारी उसने घर में ही स्वयं पढ़ाई करके की। केवल मैथ्स के लिए कुछ दिन कोचिंग अटेंड की थी। शिवहरेवाणी से बातचीत में उसने बताया कि कक्षा में उसने टीचर्स के लेक्चर को हमेशा पूरे ध्यान से सुना और क्लास में ही हर टॉपिक पर अपने कांसेप्ट क्लीयर किए, कहीं कोई संदेह हुआ तो तत्काल टीचर से उस पर चर्चा की। इस तरह आधी से अधिक तैयारी क्लास में ही हो जाया करती थी। कोर्स पूरा होने पर निरंतर रिवीजन करती रही। विद्यार्थियों को उसका सुझाव है कि पढ़ाई में नियमितता और अनुशासन जरूरी है। प्रतिदिन का टाइम टेबल बनाकर पढ़ें। परीक्षा से डरें नहीं बल्कि इतनी मजबूत तैयारी करें कि किसी परीक्षा में दिक्कत न हो।
सुश्री जयेश्वर अपनी सफलता का पहला श्रेय पिता एडवोकेट श्री धर्मेश शिवहरे और मां श्रीमती सविता शिवहरे को देती हैं। वह बताती हैं कि मम्मी श्रीमती सविता शिवहरे ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। घर में पढ़ाई का एक स्वाभावित माहौल बना हुआ था, बड़ी बहन सुश्री सृष्टि शिवहरे और भाई श्री देवांश शिवहरे की सफलताओं ने भी उसे प्रेरित किया। बड़ी बहन सुश्री सृष्टि शिवहरे भी होनहार स्टूडेंट रही हैं, उन्होंने कठिन मानी जाने वाली क्लैट परीक्षा क्वालीफाई कर लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी से एलएलबी किया है। वर्तमान में वह आगरा में इनफिनी सोल्युशन शेयर रेगुलेशन फर्म में कंप्लाइंस मैनेजर हैं और कंपनी के लीगल इश्युज को हैंडल करती हैं। भाई श्री देवांश शिवहरे ने दयालबाग शैक्षणिक संस्थान (डीईआई) से बीकॉम ऑनर्स और एमबीए करने के बाद ‘स्टॉकएड एकेडमी’ नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया है। ‘स्टॉकएड’ आगरा का एकमात्र संस्थान है जो युवाओं और घरेलू महिलाओं को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग गुर सिखाकर उनके लिए आत्मनिर्भरता की नई राह खोल रहा है, साथ ही अपने कस्टमर्स को शेयर मार्केट से जुड़ी बहुआयामी सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
शिक्षा/करियर
समाचार
आईएससी (12वीं) परीक्षा में आगरा की टॉपर बनीं सुश्री जयेश्वरी शिवहरे; मानविकी से 98%; आईएएस बनने का लक्ष्य
- by admin
- May 16, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this