November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

9 जोड़ों को आशीर्वाद देने उमड़े नागपुर के कलचुरी; उपहारों की कर दी बौछार; मंच से विवाहयोग्य युवक-युवतियों ने दिए परिचय

नागपुर। 
ऑरेंज सिटी नागपुर के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री दीपक जायसवाल ने अपनी माताजी   ‘स्व. श्रीमती आशादेवी गोविंद प्रसाद जायसवाल’ की स्मृति में आठ साल पूर्व ‘सामूहिक विवाह एवं विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ की जो शुरू शुरुआत की थी, आज वह नियमित रूप से नागपुर के कलचुरी समाज का एक वार्षिक अभियान बन चुका है। बीती 19 अप्रैल को आयोजित ‘छठवें सामूहिक विवाह एवं विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ को नागपुर के कलचुरी समाज की सहभागिता ने सफलता के अर्श पर पहुंचा दिया।

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ (महाराष्ट्र प्रदेश, नागपुर इकाई) के बैनर तले हुए इस आयोजन में नौ जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे, वहीं 150 विवाह-योग्य युवकों एवं युवतियों ने मंच से अपने परिचय दिए। बता दें कि दीपक जायसवाल जो राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय संयोजक भी हैं, अपनी माताजी की याद में हर वर्ष सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन आयोजित कराते रहे हैं लेकिन, बीते दो वर्ष कोरोना का चलते यह कार्यक्रम नही हो सका था। 
चूंकि आमतौर पर फरवरी माह होने वाला यह आयोजन इस बार अप्रैल में हुआ है,  लिहाजा गर्मी को देखते हुए पहली बार यह आयोजन शाम को किया गया। नागपुर में गोरेवाडा चौक पर मानकापुर रिंग रोड स्थित निर्मला सेलिब्रेशन लॉन शाम होते ही शानदार विद्युत सजावट से जगमगा उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद गणेश वंदना पर नृत्यांजलि प्रस्तुत की गई। शाम छह बजे नौ दूल्हों की सामूहिक बारात द्वार पर पहुंची तो सभी ने बड़े आतिथ्य भाव से बारातियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद स्टेज पर सभी जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाईं। 

आयोजन पर स्थल पर अलग-अलग जोड़ों के लिए अलग-अलग वेदियां बनाई गई थीं, जहां उनके पाणिग्रहण, भांवर समेत सभी विवाह संस्कार संपन्न हुए। उधर, इस बीच स्टेज पर विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपने-अपने परिचय दिए। इस दौरान कई युवक-युवतियों की शादी की बातचीत उनके परिजनों द्वारा चलाई गई। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया। और नवविवाहित युगलों को उपहारों के साथ विदाई दी गई। इस दौरान एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। 
कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ (महाराष्ट्र प्रदेश) की नागपुर इकाई के अध्यक्ष राजन कटकवार, नागपुर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनूप राय, नागपुर युवा समिति के अध्यक्ष ओंकार सूर्यवंशी, नागपुर शिक्षण समिति अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

ये जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेः-
1. सौ. कां. मेघा उज्जवने (भंडारा) एवं चिरंजीवी शुभम शिवहरे (बालाघाट)
2. सौ.कां. सीनीया जायसवाल (नागपुर) एवं चिरंजीवी मधुर जायसवाल (नागपुर)
3. सौ.कां. खुशाली सोनेवाले (गोंदिया) एवं चिरंजीवी गणेश तेलासे (गोंदिया)
4. सौ. कां. गायत्री कावड़े (बालाघाट) एवं चिरंजीवी प्रदीप चौरागड़े (गोंदिया)
5. सौ.कां. रीना धपाड़े (गोंदिया) एवं चिरंजीवी बालमुकुंद पालेवाल (बालाघाट)
6. सौ.कां. भावना पिपरेवार (नागपुर) एवं चिरंजीवी यशवंत डोहले (नागपुर)
7. सौ.कां.शीतल दहिलिंगे (नागपुर) एवं चिरंजीवी विवेक वाघमारे (नागपुर)
8. सौ.कां. नंदनी सोनगड़े (रामटेक) एवं चिरंजीवी निकेश सुहागपुरे (रामटेक)
9. सौ.कां. साधना शेंडे (अकोला) एवं चिरंजीवी स्वप्निल कावड़े (अमरावती)

आशीर्वाद के साथ उपहार –

  • राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ महिला समिति, महाराष्ट्र (नागपुर इकाई) की ओर से प्रत्येक दुल्हन को खूबसूरत बनारसी साड़ी, सुहाग सामग्री (बिंदी, सिंदूर, काजल, मेंहदी, नेलपेन्ट, साड़ी, पिन, किल्चर, ओटी इत्यादि), सोने की बेसर, चांदी की पायल और चांदी की बिछिया जोड़े भेंट किए।
  • राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ (महाराष्ट्र प्रदेश) के अध्यक्ष दीपक रामदेवजी जायसवाल, गोंदिया द्वारा हर जोड़े को एक-एक वाशिंग मशीन भेट की गई
  • राष्ट्रीय कलचुरि एकता महासंघ, नागपुर की ओर से प्रत्येक जोड़े को 170 लीटर का फ्रिज दिया गया। 
  • राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ (महाराष्ट्र प्रदेश) की महिला अध्यक्षा श्रीमती सुजाता राजेन्द्रजी जायसवाल ने प्रत्येक युगल को कूलर भेंट किया। 
  • राय चौकसे मालवीय फ़ाउंडेशन ने गोदरेज की अलमारी (गोदरेज अलमिरा) भेंट की।
  • क्षत्रिय मराठा कलार संगठन  ने गैस सिलेंडर और चूल्हा प्रदान किया। 
  • सचिन जायसवाल (ओमकार नगर, नागपुर) ने पलंग और बिस्तर उपहारस्वरूप भेट किए।
  • साव कलार समाज, नागपुर की ओर से स्टेनलेस स्टील की किचन रैक प्रदान की गई। 
  • क्षत्रिय कलार सामाजिक संस्था, कोराडी  ने हर जोड़े को डिनर सेट दिया। 
  • अखिल डहरवाल कलार समाज नागपुर ने हर जोड़े को खूबसूरत ड्रेसिंग टेबल प्रदान की।
  • अखंड डहरवाल कलार समाज ने हर जोड़े को एक-एक ‘बैग, बडा कंबल, सोलापुरी चादर, एक बेड शीट विद पिलो कवर’ प्रदान किए। 
  • अखिल भारतीय शिवहरे वैश्य समाज ने पैर पूजने के लिये पीतल की बडी परात भेंट की।
  • झरिया कलार समाज ने प्रत्येक जोड़े को एक-एक ट्रॉली बैग प्रदान किया। 
  • कोसरे कलार समाज ट्रस्ट एवं सर्वभाषीय कलार समाज ट्रस्ट नागपुर की ओर से स्टील का ड्रम दिया गया। 
  • श्रीमती अंजु राजाभोज परिवार (तुमसर मोहाडी) की ओर से एक-एक चांदी की बिछिया।
  • कलचुरी समाज अमरावती के अध्यक्ष कमल डी मालविया की ओऱ से हर जोड़े को 3.5 लीटर का कुकर दिया गया। 
  • अरविंद जायसवाल कलार ने प्रत्येक जोड़े को तांबे का लोटा भेंट किया।        
  • रवि आसाराम सारवे ने हर जोड़े को  “मिक्सर ग्राइंडर” का उपहार भेंट किया। 
  • श्रीमती अंजली एवं श्री तुषार कमल पशिने (तुमसर) ने स्टीव की परातें भेंट कीं।ट
  • चितरंजन डहरवाल की ओऱ से इलेक्ट्रिक प्रेस भेंट की गई।
  • कल्पना भैयालालजी जमाईवार (मनीष नगर, नागपुर) ने अप्पे बनाने के सांचे भेंट किए।
  • श्रीकांतजी जायसवाल एवं प्रभाकरजी रामगोनीवार ने हर जोड़े को लकड़ी का मंदिर प्रदान किया। 
  • अशोक शिवहरे एवं बंधु ने हर जोड़े को आरसीएम सिलिंन फैन भेंट किया। 
  • मनोज बालमुकुंद राय (पारडी) ने  “स्टिल कीचन हंडी” प्रदान किए।
  • मोहनीशजी चौकसे इंदौर ने “स्टेनलेस स्टील की वाटर कैन” भेंट कीं।
  • अजय मदनलाल डहरवाल ने सभी जोड़ों को “तांबे का घगरा” भेंट किया।
  • जयप्रकाश सूर्यवंशी एवं ओमकार सूर्यवंशी ने सभी युगलों को “इंडक्शन इलेक्ट्रिक चुल्हा” दिया।
  • शिखा एस. पिपलेवार ने “कामधेनु आयडोल” प्रदान किया।
  • मंजुलता रमेश जायसवाल (सहस्त्रबाहु संदेश) ने हर जोड़े को ” दो खानों का टिफीन बाक्स” भेंट किया
  • चंद्रशेखरजी शिवहरे (रेशिमबाग) ने हर युगल को “इडली बनाने का साँचा” भेंट किया। 
  • सुर्यवंशी कलार समाज नागपुर की ओर से हर जोड़े को 6 स्टेनलेस स्टील थाली, ग्लास, प्लेट्स, चम्मच, 12 कटोरी, एवं एक लोटे का सेट दा गया। 
  • कलार प्रीमियर लीग ग्रुप, नागपुर की ओऱ से 20 लीटर पानी की केन हर जोड़े को दी गई।
  • सर्ववर्गीय कलार समाज तुमसर (भंडारा) की ओर से हर जोड़े को ‘चौरंग पाठ,पूजा आसन व गणेश जी की मूर्ति’ दी गई।
  • अनिल राय  परिवार की ओर से हर दुल्हन को  “नाक की सोने की लौंग”।             
  • शैलेष कुमार जायसवाल (पाथरी, जिला-गोंदिया) की ओर से हर दुल्हन को बिछिए भेंट किए।
  • श्रीमती सुजाता यादवार (नागपुर) की ओर से “पुरन जाली” भेंट की गई।
  • नरेश/कमलेश उचिबगले (डहरवाल) ने 5 लीटर की मिल्टन वाटर केन हर जोड़े को भेंटस्वरूप प्रदान की।
  • सुनिल जायसवाल (इमामबाड़ा, नागपुर) परिवार की से हर जोड़े को स्टील के 3 डिब्बों का सेट दिया गया।
  • श्रीमती कविता सुनिल जायसवाल ने  चांदी की पायलें भेंट कीं।

     

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video