August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

नेपाल प्लेन क्रैशः छह दिन बाद जूते से हो सकी सोनू जायसवाल के शव की पहचान; शव के नाम पर मिला केवल एक पैर

काठमांडु।
नेपाल विमान हादसे में मारे गए सोनू जायसवाल के शव की पहचान उसके जूते से कर ली गई है। सोनू के पिता राजेंद्र जायसवाल बेटे के शव को देखकर बेहोश हो गए। शव के नाम पर सोनू का सिर्फ एक पैर मिला है जिसमें वही जूते कसे थे जिन्हें पहनकर वह घर से नेपाल घूमने निकला था। 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का सोनू जायसवाल वही युवक है जो बीते रविवार 15 जनवरी को काठमांडु से पोखरा जाते समय दुर्घटना का शिकार हुए येती एयरलाइंस के विमान में सवार था। विमान के उड़ान भरने के के दौरान सोनू अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ फेसबुक लाइव पर था। इसी दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गय। इस हादसे में विमान मे छह भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। हादसे में सोनू जायसवाल के साथ उसके तीनों दोस्त विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा की भी मौत हो गई थी। इनमें से विशाल शर्मा के शव की पहचान भी कर ली गई है जबकि अनिल और अभिषेक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक विशाल के शरीर का ऊपर का धड़ ही मिल पाया है, जिसमें उसकी सोने की चेन फंसी हुई थी। इसी सोने की चेन से विशाल के शव की शिनाख्त की गई।

गाजीपुर के शराब व्यवसायी सोनू जायसवाल का हंसता खेलता परिवार था। परिवार में पत्नी के अलावा दो प्यारी सी बेटियां और छह माह का अबोध बेटा था। सोनू ने पशुपतिनाथ से बेटे की मन्नत मांगी थी और बेटा होने के बाद पशुपतिनाथ के दर्शन करने अपने तीन दोस्तो को साथ लेकर नेपाल गया था। नेपाल में पशुपतिनाथ के दर्शन के बाद पोखरा के लिए विमान में सवार हुए थे। पोखरा से उन्हें भारत लौटना था। काठमांडु से विमान के उड़ान भरने के बाद सोनू अपने परिवार के साथ फेसबुक लाइव कर दिया था। और, इसी दौरान यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, लिहाजा हादसे के अंतिम क्षणों का वीडियो सोनू के परिवारीजनों के मोबाइल में रिकार्ड हो गया था। हादसे के बाद यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

वायरल वीडियो में सोनू साथ में बैठे अपने दोस्तों के साथ नजर आते हैं। वे खिड़की से लैंडिंग का दृश्य रिकॉर्ड करते हैं कि तभी विमान अजीब तरह से बायीं ओर झुकने लगता है। उन्हें लगता है कि ये विमान के लैंड होने की आम प्रक्रिया है। सोनू और उनके दोस्त हंसते हुए कहते हैं ‘वाह बेटे मौज कर दी’ तभी विमान बायीं ओर कुछ ज्यदा ही झुक जाता है, एक दोस्त कहता है ‘मरे-मरे-मरे’। तभी विमान क्रैश हो जाता है, एक भयानक चीख और धमाके के साथ वीडियो में आग की तेज लपटें दिखाई देती हैं।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी