पटना।
बिहार में कलवार समाज ने अति पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की नई मुहीम शुरू की है। इसे लेकर एक शिष्टमंडल ने स्वजातीय उपमुख्यमत्री ताराकिशोर प्रसाद से भी मुलाकात की और कलवार समाज को अति-पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने की मांग की। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य वर्धनम ने बताया कि जल्द ही इसे लेकर संगठित रूप प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा। बता दें कि बिहार में कलवार समाज अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल है।
आदित्य वर्धनम के नेतृत्व में बिहार प्रदेश इकाई के एक शिष्टमंडल ने बीते शनिवार को उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की। शिष्टमंडल ने उन्हें उन्हें पुष्पगुच्छ एंव कुलदेवता सहस्त्रबाहु व बलभद्र जी का भेंटकर उन्हें डिप्टी सीएम बनने की बधाई दी| इस दौरान शिष्टमंडल ने ताराकिशोर प्रसाद को सामाजिक क्षेत्र में संगठन के कार्यों और योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही कलवार समाज को ओबीसी में शामिल करने किए जाने की मांग भी उनके समक्ष रखी।
वर्धनम में शिवहरेवाणी को बताया कि बिहार में ओबीसी में कई ऐसी जातियां शामिल हैं जो आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से काफी आगे हैं। ऐसे में ओबीसी में होने का लाभ कलवार समाज को नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि शासकीय सेवाओं और शिक्षा में कलवार समाज की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन अति पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की स्थिति में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में समाज को आशातीत लाभ होगा। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में कलवार समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है जिसके बाद से समाज ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।
वर्धनम ने बताया कि जल्द ही इसे लेकर एक बड़ी मुहीम छेड़ी जाएगी। इसके तहत सत्ता पक्ष और विपक्ष में शामिल प्रमुख स्वजातीय नेताओं को ज्ञापन दिए जाएंगे और राष्ट्रीय स्तर पर भी इस मसले को उठाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में बिहार प्रदेश जायसवाल सर्व युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश जायसवाल, महासचिव राजीव रंजन, संयुक्त महासचिव सुनील चौधरी, उपाध्यक्ष आलोक रंजन जायसवाल, मुख्य परामर्शदाता दीपक चौधरी , सचिव गोलू जायसवाल समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी शामिल थे।
इस मुलाकात के बाद बिहार प्रदेश इकाई की एक बैठक सरस्वती चंद्र भवन, कुर्जी, पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य वर्धनम के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश जायसवाल के अध्यक्षता में हुई जिसमें कलवार समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए भावी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक का शुभारंभ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष और सामजिक चिंतक 93 वर्षीय श्रद्धेय श्री सत्यदेव गुप्ता जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बैठक में वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पी. के. चौधरी जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी जी (सहरसा) के साथ ही संगठन के मुख्य सलाहकार दीपक चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
Leave feedback about this