April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

अब महाराष्ट्र में भी कलचुरी सेना; रक्तदान शिविर से आगाज; मध्य प्रदेश कलचुरी सेना से ली प्रेरणा

तुमसर (भंडारा)
मध्य प्रदेश कलवार, कलाल, कलार समाज के युवाओं के प्रमुख संगठन कलचुरी सेना की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी एक कलचुरी सेना का गठन किया गया है। बीते दिनों इस नवगठित संगठन ‘कलचुरी सेना महाराष्ट्र’ के बैनर तले एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। संस्थापक भंडारा जिले के तुमसर निवासी युवा सोशल वर्कर तुषार कमल पशीने ने बताया है कि ‘कलचुरी सेना महाराष्ट्र’ अब एक बड़ा सामाजिक आयोजन करने जा रहा है, जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। 
बता दें कि कलचुरी सेना महाराष्ट्री के संस्थापक 35 वर्षीय तुषार कमल पशीने अडानी पॉवर में काम करते हैं और पॉवर प्लांट की सुरक्षा से जुड़ी अहम पेशेगत जिम्मेदारियों के बावजूद सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। सामाजिक कार्यों में सक्रिय स्वजातीय युवकों को साथ लेकर उन्होंने कलचुरी सेना का गठन किया है। उनका कहना है कि जल्द ही वह इस संगठन का विस्तार पूरे महाराष्ट्र में करेंगे, और स्थानीय इकाइयों को स्थानीय स्तर पर सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे।
फिलहाल कलचुरी सेना महाराष्ट्र की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। संगठन के संस्थापक तुषार कमल पशीने को ही इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में तोसराम  सोनवाने (गोंदिया), सन्नी नशीने (सालेकसा), ललित प्रेमलाल पशीने (तुमसर), आकाश शाहू (गोंदिया), हर्ष उजवने (गोंदिया), रोशन पशीने (मोहाडी), नागेंद्र डहरवाल ‘प्राचार्य’ (सीतासांवगी), धरम नशीने (गोंदिया),  गौरव जमईवार (तुमसर), कुलदीप पशिने (आमगांव), रविंद्र पशीने (तिरोड़ा) और  प्रदीप ऊके (सालेकसा) को शामिल किया गया है।
संगठन ने अपने मार्गदर्शक भी मनोनीत किए हैं। इनमें राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल (इंदौर), मुख्य राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ दीपक जायसवाल (नागपुर), दीपक रामदेव जायसवाल (नागपुर), राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ नागपुर के संयोजक अरविंद जायसवाल (नागपुर), राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ नागपुर के पूर्व अध्यक्ष राजन कटकवार (नागपुर), राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ नागपुर के अध्यक्ष सुरेश बोरेले (नागपुर), मध्य प्रदेश कलचुरी सेना के वैभव वर्मा (भोपाल), शंकर जायसवाल (सर्व वर्गीय कलार समाज तुमसर अध्यक्ष), नरेश ऊचीबगले डहरवाल (तुमसर),  सौ.निशी सुनिल पशीने, सौ.आशा कमल पशीने (तुमसर),  श्रीमती.साधना अशोक शाहू (शिवहरे कलार समाज नवेगांव बांध) आदि को शामिल किया गया है।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    सीए राजीव जायसवाल बने जायसवाल समाज दिल्ली के नए

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    सीए राजीव जायसवाल बने जायसवाल समाज दिल्ली के नए

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;