आगरा।
आगरा की उभरती हुई मेकअप आर्टिस्ट सुश्री आयुषी गुप्ता (शिवहरे) को इंटरनेशनल लीडरशिप अवार्ड-2023 दिया गया है। नेशनल अर्बल रूरल कंप्यूटर लिट्रेसी मिशन (NURCLM) द्वारा आगरा के होटल रेडीसन में आयोजित ‘मिस्टर एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2023’ इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया। आयुषी को मेकअप आर्टिस्ट की केटेगरी में यह अवार्ड मिला है।
आगरा में नाई की मंडी स्थित शिवहरे गली निवासी सुश्री आय़ुषी गुप्ता एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं, और अपने इस करियर को सफलता के शीर्ष पर ले जाना की ख्वाहिश रखती हैं। ‘आयुषी ब्यूटी विला’ के नाम से उनकी ऑनलाइन फर्म है जिस पर उन्हें बुकिंग मिलती है। आयुषी ने शिवहरेवाणी को बताया कि उनके पास खासी ऑनलाइन बुकिंग आती हैं, और फिलहाल अपने करियर ग्राफ से संतुष्ट हैं। आयुषी गुप्ता ने बहुत कम समय में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं। हफ्तेभर पहले ही उन्हें आगरा के बैंबू रिसॉर्ट में जलवा ग्रुप द्वारा आयोजित एक इवेट में प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड मिला था।
श्री पवन कुमार गुप्ता एवं श्रीमती संध्या गुप्ता की होनहार पुत्री आयुषी गुप्ता बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। सेंट जोंस कालेज से स्नातक आयुषी कालेज के दिनों में बास्केटबॉल की शानदार खिलाड़ी रही हैं। इस गेम में उन्हें नेशनल अवार्ड और मैडल्स भी मिले थे। लेकिन, स्नातक के बाद आयुषी ने अपनी अभिरुचि को अपना करियर बनाने का निर्णय लिया और आगरा में जयपुर हाउस स्थित “स्नेह’ज” से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया। इसके बाद दिल्ली के प्रतिष्ठित मेकअप आर्टिस्ट साहिल मेल्होत्रा की वर्कशॉप ज्वाइन की। इसके अलावा कई अन्य सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स से जुड़कर भी काम किया। आयुषी कहती हैं कि वह दो साल से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रही हैं, एक तरह से अभी उनकी शुरुआत ही है। आय़ुषी कहती हैं कि वह हर काम में अपना बेस्ट देने का प्रयास करती हैं, अपनी कल्पनाशक्ति से नए प्रयोग करने को महत्व देती हैं।
आयुषी गुप्ता सोशल वर्क में भी रुचि लेती हैं और खासकर ‘रॉबिनहुड’ नाम के एक एनजीओ से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में योगदान करती हैं। कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों तक भोजन अथवा भोजन सामग्री पहुंचाने का उन्होंने काम किया। सोशल वर्क के लिए भी उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। आयुषी गुप्ता कहती हैं कि उन्हें हर काम में अपने माता-पिता और बड़ी बहन दीक्षा का पूरा सहयोग मिलता है।
Leave feedback about this