November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बच्चे जानेंगे तभी तो मानेंगे; शिवपुरी में सहस्त्रबाहु जयंती पर महिलाओं का उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम; डांस और फैंसी ड्रेस शो के साथ कामयाब महिलाओं का सम्मान

शिवपुरी। 
शिवपुरी में कलचुरी समाज की महिलाओं ने अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कलचुरी महिला मंडल शिवपुरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं के साथ बच्चों ने भी बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। एकल और सामूहिक नृत्य एवं फैंसी शो के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब स्वजातीय महिला प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी में अपने आराध्य देव के प्रति आस्था व श्रद्धाभाव जागृत करना था। गुरुवार को स्थानीय कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क में आयोजित जन्मोत्सव का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं आरती के साथ हुआ, जिसका बाद संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकल शिवहरे, सचिव श्रीमती ज्योति चौकसे, कोषाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति शिवहरे, संगठन मंत्री श्रीमती रेखा राय, संरक्षक श्रीमती शकुन शिवहरे के निर्देशन में कार्यक्रम आगे बढ़ता गया। 

सबसे पहले बच्चों ने भगवान गणेश को एकल एवं समूह नृत्यांजलि प्रस्तुत की। एकल डांस में हिना शिवहरे, नव्या शिवहरे, आरजू शिवहरे, अनुष्का शिवहरे, रिषिका शिवहरे, पीहू शिवहरे, यश शिवहरे, निशी राय, नित्या शिवहरे, राम्या शिवहरे के नृत्य ने सभी को प्रभावित किया। समूह नृत्य बालिका में मानसी राय, दिव्यांशी चौकसे, जिज्ञासा शिवहरे व मुस्कान शिवहरे शामिल रहीं। इस दौरान महिलाओं ने भी ग्रुप डांस कर गणेशजी को नृत्यांजलि प्रस्तुत की जिसमें निहारिका शिवहरे, भावना शिवहरे, प्रियंका शिवहरे, अर्चना शिवहरे, जया शिवहरे, हिमांशी चौकसे ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस में नित्या शिवहरे, जलज शिवहरे, अथर्व शिवहरे, रिषिका शिवहरे व यश शिवहरे ने भाग लिया। 

कार्यक्रम के दौरान समाज की महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें संस्था की महिला पदाधिकारियों ने कॉर्पोरेट लॉयर परिधि शिवहरे, पटवारी शिखा शिवहरे, स्वाति शिवहरे, बिजनेस केटलमेंट ऑफिसर एसबीआई श्रीमती पूजा शिवहरे, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रियंका शिवहरे, असि.प्रोग्रामर पल्लवी शिवहरे सहित राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मप्र. कैप्टन राधिका शिवहरे को सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में संस्था ने अपनी चार नए सदस्यायों का स्वागत किया जिनमें श्रीमती ललिता शिवहरे, अल्पना चौकसे, सुमन शिवहरे व रुचि शिवहरे शामिल हैं। मंच संचालन श्रीमती प्रियंका शिवहरे व वंदना शिवहरे ने किया, श्रीमती पिंकल शिवहरे ने सभी का आभार जताया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video