November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

संशोधित …. क्रेजी हॉपर्स चाहे आगरा का टेलेंट; सच होगा रियल्टी शो में जाने का सपना; नाचशाला की नई तारीख

आगरा।
गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। पूरे साल पढ़ाई में फंसे बच्चों को अब कुछ दिन की मोहलत मिली है, लिहाजा पेरेंट्स को चाहिए कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए उनके भीतर छिपे टेलेंट को उभारने का प्रयास करें। टीवी रीयल्टी शो ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ के फाइनल तक पहुंचने वाला आगरा का डांसिंग ग्रुप ‘क्रेजी हॉपर्स’ इसके लिए शानदार अवसर लाया है।
‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ सीजन-9 में अपने डांस से जजेज और दर्शकों का दिल जीतने वाली ‘क्रेजी हॉपर्स’ ग्रुप की स्टार डांसर सुश्री प्रियंका गुप्ता (शिवहरे) ने शिवहरेवाणी से यह अहम सूचना साझा की है, इस इरादे से कि यदि आगरा के अपने शिवहरे समाज में कोई ऐसी प्रतिभा है, तो उसे भी दुनिया के सामने लाया जाए। उन्होंने बताया कि ‘क्रेजी हॉपर्स’ अपनी दो नई सब-ब्रांचेज बना रहा है, एक है ‘क्रेजी हॉपर्स गर्ल्स’ जो केवल लड़कियों के लिए होगी, और दूसरी सब-ब्रांच होगी ‘क्रेजी हॉपर्स जूनियर्स’ जिसमें केवल आगरा के टेलेंटेड बच्चों को शामिल किया जाएगा। 
इसके लिए ‘टेलेंट हंट’ का आयोजन एक कैंप के रूप में किया जा रहा है  जिसे ‘नाचशाला’ नाम दिया गया है। आगरा की इवेंट कंपनी ‘याला एंटरटेनमेंट’ के सहयोग से आयोजित हो रही इस ‘नाचशाला’ में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का एज बैरियर या जेंडर बैरियर नहीं है। लिहाजा, बच्चों समेत किसी भी आयु-वर्ग के प्रतिभाशाली डांसर्स इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। पहले नाचशाला का आयोजन 29 मई को होना तय था लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा है। नई तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। हालांकि रजिस्ट्रेशन ओपन है। जो बच्चे इस नाचशाला में अपना हुनर दिखाना चाहते हैं, वे आगरा में शाह मार्केट स्थित कैलाश प्लाजा में क्रेजी हॉपर्स के ऑफिस से संपर्क कर सकते हैंं, या 9870761185 पर कॉल कर सकते हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ की पुत्री सुश्री प्रियंका गुप्ता ने बताया कि ‘नाचशाला’ में निर्धारित फीस के साथ ओपन एंट्री होगी। दो केटेगरी रखी गई हैं। एक की एंट्री फीस 999 रुपये होगी, जिसमें प्रतिभागी को क्रेजी हॉपर्स के लीडिंग डांसर्स और टीचर्स के साथ चार क्लासेज लेने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरी श्रेणी की एंट्री फीस 1299 रुपये होगी जिसमें प्रतिभागी को क्रेजी हॉपर्स के लीडिंग डांसर्स के साथ चार क्लासेज के साथ ही सेलिब्रिटी बॉलीवुड कोरियोग्राफर सुश्री प्रीती सिंह के साथ मास्टर क्लास लेने की अपॉर्च्युनिटी मिलेगी। साथ में रिफ्रेशमेंट पूरी तरह निःशुल्क होगा।
सुश्री प्रियंका गुप्ता ने बताया कि क्रेजी हॉपर्स की लीडर एवं ट्रेनर सुश्री प्रीती सिंह आज कोरियाग्राफी की दुनिया का एक बड़ा नाम है, जो मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज के साथ काम कर रही हैं। प्रीती सिंह दो नए सब-ग्रुप बनाकर आगरा शहर के बच्चों और लड़कियों को मौका देना चाहती हैं। दोनों सब-ब्रांचेज के लिए प्रतिभागियों का चयन होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग देकर रियल्टी शो में उतारा जाएगा। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video