April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

झांसी में शिवहरे समाज के मेडिकल कैंप में नामचीन चिकित्सकों के परामर्श के लिए उमड़े मरीज; 175 से अधिक की निःशुल्क जांच और दवाएं

झांसी।
शिवहरे समाज समिति झांसी रविवार को ‘निःशुल्क मेडिकल कैंप’ का आयोजन किया जिसमें 175 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और नगर के नामचीन चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान मरीजों को आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं।
लक्ष्मी गार्डन में 28 अप्रैल को हुए इस मेडिकल शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधाकर पांडेय ने कलचुरी वंश के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समिति के अध्यक्ष विष्णु शिवहरे एड. ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। खास बात यह रही कि भीषण गर्मी में भी लोगों ने सुबह समय पर शिविर में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसके बाद चिकित्सकों ने मरीजों का उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के आधार पर प्रारंभिक परीक्षण किया और जरूरी होने पर शिविर में उपलब्ध पैथोलॉजी जांच करवाई जिसके उपरांत रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकीय परामर्श व दवाएं तजवीज कीं।

झांसी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. डी.एस. गुप्ता (एमडी), डॉ एच.पी. राय (एम.एस. न्यूरो), डॉ. दीपा राय (एम.डी.), डॉ. क्षितिज नाथ (एम.डी.), डॉ. राजीव कुमार (टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ. पदमा (डी.जी.ओ.), डॉ. राजेश पचोरिया (डी.सीएच.), डॉ. तौसीफ कुरैशी (एम.एस.-कान, नाक, गला), शम्मी अहमद (एम.एस.-नेत्र रोग), डॉ पियूष नायक (नाड़ी विशेषज्ञ), डॉ. आलोक शिवहरे (बीएएमएस), डॉ. सिद्धांत सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ) ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर शाम करीब 4 बजे मरीजों के आगमन तक चला। अंत में समिति की ओर से मुख्य अतिथि एवं सभी चिकित्सकों को स्मृति चिह्न एवं आभार-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष विष्णु शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि शिवहरे समाज की नवनियुक्त कार्यकारिणी का यह पहला ‘निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर’ था था जिसकी उत्साहजनक प्रतिक्रिया और सफलता ने समिति आगे भी जनहित में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने को प्रेरित किया है। उन्होंने शिविर में सहयोग के लिए कार्यकारिणी के सभी सम्मानित संरक्षकों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

शिविर में समिति के संरक्षक जुगल शिवहरे, निहालचंद शिवहरे, पीएन शिवहरे, आरके शिवहरे, अतुल गुप्ता, संदीप चौकसे, गणेश प्रसाद शिवहरे, केशव सिंह, रोहित शिवहरे, रविप्रकाश विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अतुल गुप्ता एवं संयुक्त महासचिव नीरज शिवहरे एडवोकेट ने किया। कुलदीप, शिवम, मदन, मोहन, पवन, चिरगांव से श्री नरेश शिवहरे, हनी, अंकित, राहुल, अतुल, श्रीमती कनक, श्रीमती सुनीता, श्रीमती चंदा आदि उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्रीमती संतोष साहू (पत्नी स्व. श्री

    समाचार

    आगराः श्री संजीव गुप्ता ‘टीटू’ की उठावनी 23 अप्रैल

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21

    शिक्षा/करियर, समाचार

    यूपीएससी 2025: बरेली के आयुष जायसवाल बने आईएएस; रूपल

    समाचार, समाज

    बोस्टन में राहुल गांधी से मिले भिंड के विशाल

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्रीमती संतोष साहू (पत्नी स्व. श्री

    समाचार

    आगराः श्री संजीव गुप्ता ‘टीटू’ की उठावनी 23 अप्रैल

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21